America अपने देश में बसे अवैध भारतीयों को वापस उनके वतन Deport कर रहा है। सैकड़ों प्रवासी भारतीय वतन वापसी कर चुके हैं और हजारों का आना अभी बाकी है। Trump Government जिस तरह बेड़ियों में जकड़ कर उन्हे वापस भेज रही है, उसे देखकर आप ये अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि अवैध रूप से अमेरिका जाने वाले और वहां रहने वाले लोग किन हालातों में जी रहे हैं।
Dunki Route पर लाखों खर्च करके US पहुंचते हैं लोग
Dunki Route वो Illegal रास्ता है, जिसपर हजारों मुश्किलें सहकर लोग अवैध तरीके से बॉर्डर पार करते है विदेश जाने के लिए। ये राह न केवल खतरों से भरी होती है, बल्कि इन रास्तों पर हत्याएं और Rape आम बात हैं। इस राह में हर रोज नए नए लोग आगे जाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठते हैं। बिना टिकट, बिना वीज़ा के विदेश पहुंचने के इस रास्ते की कीमत लाखों से लेकर करोड़ों तक होती है। जान का जोखिम अलग! फिर भी हर साल सैकड़ों लोग अपनी सारी जमापूँजी देकर, कर्ज लेकर अवैध रास्ते से विदेश जाते हैं पैसे कमाने के लालच में।
क्यूँ जाते हैं वतन छोड़कर पराई ज़मीं पर लोग
Dollar और रुपए का अंतर ही अपनी ज़मीं छोड़कर विदेशी सपनों के पीछे भागने को मजबूर कर देता है। Dunki Route पर लोग लाखों रुपए खर्च करने और जान का जोखिम लेने को भी तैयार हो जाते हैं, क्यूंकी अपने देश में उन्हे या तो Employment नहीं मिल पाता, या फिर पैसे नहीं मिलते। सरकार के लाख दावों के बावजूद देश में 2024 नवंबर में Unemployment Rate 8 प्रतिशत थी और दिसम्बर में बढ़कर 8.30 हो गई। अप्रैल 2020 में ये 23.50 के उच्चतम स्तर पर थी। Degree हाथों में लेकर युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं। रिपोर्ट कहती है कि देश के लगभग 80 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं।
Dollar की चमक और ऊंचे ख्वाब ले जाते हैं घर से मीलों दूर
Social Media का प्रेशर, समाज में status बनाए रखने की लड़ाई और Dollar की चमक विदेशों की ओर खींचती है। Foreign Return का Tag लगते ही लोगों का देखने का नजरिया बदल जाता है। अपने देश में जिस काम को छोटा मानकर करना नहीं चाहते, परदेश में वही काम करने को बड़प्पन मानने वाले लोग ही हैं, जिन्हे वतन की मिट्टी रास नहीं आती।