Adani Health: अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने अपने CSR (Corporate Social Responsibility) कार्यक्रम के तहत पंजाब के बठिंडा जिले के मेहमा सवाई गांव में एक अनोखी पहल की है। कंपनी ने यहां न्यूट्रिशन सेंटर (Nutrition Centre) शुरू किया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और ग्रामीण परिवारों में बढ़ते गैर-संचारी रोगों (Non-Communicable Diseases – NCDs) जैसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देना है।
गांव स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा की पहल
ग्रामीण इलाकों में सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच यह केंद्र लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है। इस न्यूट्रिशन सेंटर में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Health Volunteer) नियमित रूप से सेहत से जुड़ी जानकारी देते हैं। यहां डाइट एजुकेशन, किचन गार्डनिंग की ट्रेनिंग और व्यक्तिगत परामर्श (Counselling) जैसी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा गांव में डोर-टू-डोर अभियान, स्ट्रीट प्ले (नुक्कड़ नाटक) और सामुदायिक कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को जोड़ा जा रहा है। इससे न सिर्फ स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी है, बल्कि ग्रामीण महिलाएं अब खुद अपनी और परिवार की सेहत को लेकर सजग हो रही हैं।
Adani Health: महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास और जागरूकता
यह पहल खास तौर पर महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हुई है। केंद्र में आने वाली महिलाएं अब संतुलित आहार (Balanced Diet), व्यायाम, और रोगों के शुरुआती लक्षणों की पहचान के बारे में सीख रही हैं।
पहले जो जानकारी शहरों या बड़े अस्पतालों तक सीमित थी, अब वह गांवों तक पहुंच रही है। महिलाओं का कहना है कि अब वे घर पर ही पौष्टिक भोजन तैयार करने और रसोई में छोटे बदलावों से परिवार की सेहत सुधारने लगी हैं।
Adani Health: छोटे कदम, बड़ा बदलाव
अंबुजा सीमेंट्स की इस सफलता को देखते हुए अब कंपनी ने बठिंडा जिले में ऐसे नौ न्यूट्रिशन सेंटर स्थापित किए हैं। हर केंद्र में स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित कर, उन्हें गांव के अन्य परिवारों तक जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी का उद्देश्य है कि हर घर तक सेहत और पोषण का ज्ञान पहुंचे, ताकि ग्रामीण समुदाय खुद अपनी सेहत की जिम्मेदारी उठा सके और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बच सके। अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि यह पहल सिर्फ एक CSR प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि “कम्युनिटी हेल्थ अवेयरनेस मूवमेंट” है। कंपनी का मानना है कि स्वस्थ समुदाय ही मजबूत समाज की नींव है, और जब महिलाएं जागरूक होंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A third-year male student of Chhattisgarh's International Institute of Information Technology, located in Naya Raipur, created obscene morphed pictures and videos of at least...