Amazon Data Centre: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) के पहले Data Centre का महाराष्ट्र में रिमोट तरीके से शिलान्यास किया। इस मौके पर AWS के VP Global Public Policy माइकल पंके, CEO AWS India संदीप दत्ता और उनकी सीनियर मैनेजमेंट टीम मौजूद रही। महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने बताया कि AWS महाराष्ट्र में कुल 8.4 बिलियन डॉलर (करीब 70 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करेगा। यह निवेश अगले चार सालों में चरणबद्ध तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि यह निवेश पहले से चल रहे 3.7 बिलियन डॉलर की परियोजना के अतिरिक्त है। जनवरी 2025 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF), दावोस में इस निवेश पर हस्ताक्षर किए गए थे।
8.4 बिलियन डॉलर का निवेश, डिजिटल स्किलिंग और स्टार्टअप्स को मिलेगा फायदा
बैठक के दौरान स्किल डेवलपमेंट, Digital Transformation Partnership और CSR योजनाओं पर चर्चा हुई (CSR In Maharashtra)। इसमें खासतौर पर STEM Education, Renewable Energy और Cloud Support for Startups & MSMEs पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश से राज्य में स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों को नई तकनीक और क्लाउड सपोर्ट का बड़ा लाभ मिलेगा।
Amazon Data Centre: CSR से छात्रों के लिए STEM शिक्षा वैन की शुरुआत
AWS की ओर से STEM Education Van भी लॉन्च की गई, जो महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों का दौरा करेगी। इस वैन के जरिए लगभग 4000 छात्रों को डिजिटल स्किल्स और नई तकनीकों की शिक्षा दी जाएगी। सीएम फडणवीस ने कहा कि यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के बच्चों के लिए बड़ा अवसर है।
Amazon Data Centre: ‘एक सुनहरी शुरुआत’ – फडणवीस
सीएम ने ट्वीट में लिखा – “आज का दिन बेहद खास है। महाराष्ट्र में AWS का पहला डाटा सेंटर शुरू हुआ, साथ ही STEM शिक्षा वैन भी बच्चों तक पहुंची। यह वास्तव में एक सुनहरी शुरुआत है।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Deputy Chief Minister Eknath Shinde today announced a special Diwali package for around 85,000 employees and officers of the Maharashtra State Road Transport Corporation...
A woman in China’s Shandong province exposed her husband’s 16-year-long extramarital affair during a deeply emotional moment, her father-in-law’s funeral. The woman, surnamed Shang,...