Saurav Shakti Amazon: सपनों की कोई सीमा नहीं होती, बस मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की जरूरत होती है। बिहार जैसे राज्य से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच बनाना आसान नहीं होता, लेकिन जो अपने लक्ष्य के लिए समर्पित होते हैं, वे हर मुश्किल राह को पार कर जाते हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है अररिया जिले के Saurav Shakti की, जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत से देश ही नहीं, विदेश में भी नाम रोशन किया है। IIT धनबाद में BTech की पढ़ाई कर रहे फारबिसगंज (अररिया) के छात्र Saurav Shakti को Amazon Japan ने 1.2 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का जॉब ऑफर दिया है।

Amazon Japan ने चुना Saurav Shakti को

बिहार के अररिया जिले के रहने वाले छात्र Saurav Shakti को Amazon कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। सौरव अभी IIT धनबाद में BTech की पढ़ाई कर रहा है। वह फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर का छात्र है। Saurav को यह जॉब ऑफर Off Campus Amazon Japan ने दिया है। उनकी जॉब पोस्टिंग Japan की राजधानी Tokyo में होगी। एक करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज मिलने पर फारबिसगंज में सौरव के परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

खुशी से छलके मां के आंसू

जैसे ही Saurav Shakti को Amazon Japan से 1.20 करोड़ रुपये के पैकेज की खबर मिली, घर में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन सबसे खास पल तब आया, जब ये खुशखबरी उनकी मां रानी कुमारी को मिली। पैकेज की बात सुनते ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। वो पल एक मां के लिए सिर्फ बेटे की नौकरी मिलने का नहीं था, बल्कि उसकी सालों की मेहनत, त्याग और आशीर्वाद के रंग लाने का था! सौरव, तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। उन्होंने बचपन से ही जिम्मेदारियों को समझा और अपने छोटे भाई-बहनों के लिए एक मिसाल बनकर उभरे। दोनों छोटे भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं और अब जब बड़ा भाई इस मुकाम पर पहुंचा है, तो पूरे परिवार को न सिर्फ गर्व है बल्कि एक नई उम्मीद भी मिली है। Saurav ने बताया, ” मेरी इंटर तक की पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई। JEE एडवांस क्वालिफाई करने के बाद साल 2021 में IIT धनबाद में नामांकन लिया। पढ़ाई पूरी होने के पहले ही अच्छी नौकरी मिलने पर पूरा परिवार और सभी शुभचिंतक काफी खुश हैं।”

चार राउंड में लिया Amazon ने इंटरव्यू

Saurav Shakti ने बताया कि उनका प्लेसमेंट Norway की एक एनर्जी कंपनी में भी हुआ था। हालांकि, बाद में उन्होंने Amazon में भी आवेदन किया। Amazon Japan ने उनका चार राउंड का इंटरव्यू लिया। दिसंबर से लेकर जनवरी तक यह प्रक्रिया चली। इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए उन्हें ऑफर लेटर भेजा गया। सौरव शक्ति ने बताया कि IIT धनबाद उनके जीवन में काफ़ी बदलाव लाया। वहां के शिक्षकों को वे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि वह दो-तीन साल Amazon Japan में नौकरी करेंगे, फिर भारत लौटकर UPSC की तैयारी करेंगे। IIT में सौरव के रूममेट को भी लंदन में अच्छा पैकेज मिला है। Saurav Shakti ने कहा कि वह BTech फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद मई में अपने गांव आएंगे। इसके बाद अगस्त से सितंबर के बीच वह Japan के लिए रवाना हो जाएंगे।