किसानों की आय बढ़ाने का मजबूत मॉडल बनी योगी सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
उत्तर प्रदेश में किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार लगातार नई और प्रभावी योजनाएं लागू कर रही है। इन्हीं में से एक है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (Nandini Krishak Samriddhi Yojana), जो गोसंवर्धन के साथ-साथ किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का मजबूत जरिया बन रही है। इस योजना के तहत स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों से डेयरी खोलने पर सरकार परियोजना लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान देती है।
क्या है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (UP Nandini Krishak Samriddhi Yojana)
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, योगी सरकार के नंद बाबा मिशन का अहम हिस्सा है। इसका उद्देश्य प्रदेश में स्वदेशी गोवंश का संरक्षण, संवर्धन और डेयरी आधारित रोजगार को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत गिर, साहीवाल, थारपारकर और गंगातीरी जैसी उन्नत स्वदेशी नस्लों की कम से कम 25 गायें खरीदकर डेयरी यूनिट स्थापित करने पर सरकार आर्थिक मदद देती है।
कैसे मिलता है UP Nandini Krishak Samriddhi Yojana का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र पशुपालकों का चयन ई-लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाता है। चयनित लाभार्थी को डेयरी परियोजना की कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। अनुदान की राशि चरणबद्ध तरीके से सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। इससे किसानों पर निवेश का बोझ काफी कम हो जाता है और वे बड़े स्तर पर डेयरी शुरू कर पाते हैं।
क्या है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के फायदे
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसान कम पूंजी में आधुनिक डेयरी यूनिट शुरू कर सकते हैं। स्वदेशी नस्ल की गायों के दूध की बाजार में मांग ज्यादा होती है और कीमत भी बेहतर मिलती है। इसके अलावा योजना के तहत सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा दी जाती है, जिससे बछिया ही पैदा होती हैं और डेयरी की संख्या तेजी से बढ़ती है। इससे भविष्य में आय और अधिक बढ़ने की संभावना बनती है।
रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई राह
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से न केवल किसानों की आय बढ़ रही है, बल्कि गांवों में स्थानीय रोजगार (Rural Employment) के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। डेयरी के साथ-साथ दुग्ध प्रसंस्करण, गोबर-गोमूत्र आधारित उत्पाद और पशु सेवा जैसे क्षेत्रों में भी काम के नए रास्ते खुल रहे हैं। कुल मिलाकर, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना योगी सरकार की ऐसी पहल है, जो गोसंवर्धन, किसान आय वृद्धि और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश (Atmanirbhar UP) के लक्ष्य को एक साथ आगे बढ़ा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
श्रवण सिंह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह के दौरान प्रदान किया...