ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में State Excise Department Maharashtra ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए Goa Liquor Smuggling को नाकाम किया है। इस छापेमारी में एक टेंपो से Indian Made Foreign Liquor (IMFL) के 800 बॉक्स बरामद किए गए, जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹63,98,400 है। यह कार्रवाई 16 मई 2025 को मुंब्रा रोड स्थित अमित गार्डन के पास की गई, जब टीम को टेंपो (MH 05 AM 1265) पर शक हुआ। जांच के दौरान इसमें Foreign Liquor from Goa पाया गया, जिसे Alcohol smuggling in Mumbai के लिए लाया जा रहा था।
Alcohol smuggling in Mumbai: Goa-made Foreign Liquor की तस्करी नाकाम
Alcohol smuggling in Mumbai: पकड़े गए वाहन से शराब को जब्त कर Excise raid in Mumbra के तहत मामला दर्ज किया गया। वाहन चालक जुल्फेकार ताजअली चौधरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।कार्रवाई में सिर्फ शराब ही नहीं, बल्कि Illegal IMFL transport में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया गया है। यह महाराष्ट्र में शराब तस्करी रोकने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि ये शराब मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में बेचे जाने की योजना थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ऑपरेशन, Excise Team ने दिखाई सतर्कता
यह कार्रवाई राज्य उत्पादन शुल्क आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख, सहआयुक्त प्रसाद सुर्वे, कोकण विभागीय उपायुक्त प्रदीप पवार, अधीक्षक प्रविण तांबे, उपअधीक्षक वैद्य, पोकळे, और ए.डी. देशमुख के मार्गदर्शन में की गई। टीम में निरीक्षक एम.पी. धनशेट्टी, दुय्यम निरीक्षक एन.आर. महाले, आर.के. लब्दे, बी.जी. थोरात, पी.ए. महाजन, एस.एस. यादव, और एम.जी. शेख ने 800 boxes liquor seized in Mumbra ऑपरेशन को सफल बनाया।
Alcohol smuggling in Mumbai: जांच जारी, अन्य नाम सामने आने की संभावना
IMFL case in Mumbra की आगे की जांच निरीक्षक महेश प्रकाश धनशेट्टी अधीक्षक प्रविण तांबे के निर्देशन में कर रहे हैं। विभाग को आशंका है कि इस Mumbai liquor smuggling racket में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।