app-store-logo
play-store-logo
January 29, 2026

Ajit Pawar Death Who Will Present Maharashtra Budget: अजित पवार के आकस्मिक निधन से बजट पर सस्पेंस, अब कौन पेश करेगा महाराष्ट्र का बजट?

The CSR Journal Magazine
Ajit Pawar Death Who Will Present Maharashtra Budget: महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय हलचल तेज हो गई जब उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार का एक विमान हादसे में आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि अब वित्तीय वर्ष 2026-27 का राज्य बजट आखिर कौन पेश करेगा। Ajit Pawar Death Who Will Present Maharashtra Budget बजट सत्र नजदीक है और ऐसे समय में वित्त मंत्री का न होना सरकार के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

Ajit Pawar Death Who Will Present Maharashtra Budget: बजट की तैयारी लगभग पूरी थी

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे अनुभवी वित्त मंत्रियों में गिने जाते थे। उन्होंने अब तक 11 बार राज्य का बजट पेश किया था। पार्टी और प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 2026-27 के बजट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। लेकिन उनके अचानक निधन से अब इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तैयार बजट को अब किसके जरिए सदन में रखा जाएगा।

Ajit Pawar Death Who Will Present Maharashtra Budget: नियम क्या कहते हैं?

राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, अगर किसी कारण से वित्त मंत्री का पद खाली हो जाता है, तो वित्त विभाग की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री के पास चली जाती है। इसी नियम के तहत माना जा रहा है कि अब बजट पेश करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संभाल सकते हैं।

मुख्यमंत्री फडणवीस सबसे मजबूत विकल्प

मंत्रिमंडल और प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात में देवेंद्र फडणवीस ही ऐसे नेता हैं जिनके पास वित्तीय मामलों और शासन का लंबा अनुभव है। इससे पहले भी वे राज्य के अहम फैसलों में केंद्रीय भूमिका निभाते रहे हैं। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि वही वित्त मंत्री का अतिरिक्त प्रभार लेकर बजट पेश करेंगे।

बजट सत्र टालना मुश्किल

जानकारों का कहना है कि विधानसभा का बजट सत्र लगभग तय समय पर ही होगा। वित्त विभाग का काम अंतिम चरण में है, ऐसे में बजट की तारीख बदलना कानूनी और वित्तीय रूप से मुश्किल माना जा रहा है। सरकार की कोशिश होगी कि तय समय पर ही बजट पेश किया जाए, ताकि प्रशासनिक और विकास कार्य प्रभावित न हों। कुल मिलाकर, अजित पवार के निधन से पैदा हुई इस स्थिति में अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर टिकी हैं। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र का अगला बजट किसके हाथों से पेश होता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos