app-store-logo
play-store-logo
September 18, 2025

Mumbai Police का धांसू सुरक्षा व्यवस्था, AI ने संभाली गणेश विसर्जन की सुरक्षा

The CSR Journal Magazine
गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर मुंबई में हर साल लाखों भक्त जुटते हैं। इस बार भी करीब 20 लाख श्रद्धालु गणेश विसर्जन में शामिल हुए, लेकिन नज़ारा कुछ अलग था। पहली बार मुंबई पुलिस ने AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा का अनूठा प्रयोग किया।

AI की मदद से सुरक्षित हुआ गिरगांव चौपाटी

गिरगांव चौपाटी, जहां सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है, वहां 100 से अधिक CCTV कैमरे और 16 ड्रोन तैनात किए गए। इसके साथ ही RFID और GPS ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए 745 गणेश मंडलों की रियल-टाइम लोकेशन मॉनिटर की गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम ने भीड़ के घनत्व का तत्काल आंकलन कर पुलिस को अलर्ट भेजे, जिससे भीड़ नियंत्रण और भगदड़ रोकने में बड़ी मदद मिली।

24 बच्चे परिवार से मिलाए गए

इस तकनीक का सबसे भावनात्मक पहलू रहा कि विसर्जन के दौरान खोए 24 बच्चों को AI की मदद से तुरंत उनके परिवार से मिलाया गया। वहीं, पार्किंग व्यवस्था और वाहनों की मूवमेंट भी GPS से मॉनिटर की गई, जिससे ट्रैफिक मैनेजमेंट सुचारू रहा।

पुलिस ने बनाई टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली छवि

मुंबई पुलिस का यह प्रयोग दिखाता है कि कैसे भक्ति और टेक्नोलॉजी का संगम (Devotion Meets Innovation) भीड़भाड़ वाले आयोजनों को सुरक्षित और सहज बना सकता है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में ऐसे AI surveillance systems को और बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos