app-store-logo
play-store-logo
September 16, 2025

आप भी बना रहे AI Nano Gemini से फोटो, तो हो जाइए अलर्ट, कुछ नहीं छिप पाएगा 

The CSR Journal Magazine
सोशल मीडिया पर इन दिनों Google Gemini AI Nano Banana Saree Trend ने तहलका मचा दिया है। हर दूसरा यूजर अपनी तस्वीर को अपलोड कर इसे AI के जरिए खूबसूरत साड़ी अवतार में बदल रहा है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस ट्रेंड के हजारों वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक लड़की का अनुभव सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ये AI ट्रेंड हमारे लिए सेफ है!

Google Gemini बना रहा ख़ूबसूरती से दीवाना

दरअसल, Google Gemini के इस नए AI फीचर की मदद से कोई भी अपनी सेल्फी या तस्वीर को 4K रेट्रो पोर्ट्रेट में बदल सकता है। खासकर लड़कियां और महिलाएं अपनी फोटोज को साड़ी लुक में ट्राई कर रही हैं। शुरुआत में यह ट्रेंड मज़दार और आकर्षक लग रहा था, लेकिन अब इसके खतरे भी सामने आने लगे हैं।

इंस्टग्राम यूजर झलक भवनानी ने बताया Nano Banana ट्रेंड का डरावना अनुभव

इंस्टाग्राम यूजर @jhalakbhawnan झलक भवनानी ने भी इस ट्रेंड को ट्राई किया। उन्होंने अपनी ग्रीन सूट वाली फोटो अपलोड की और AI ने उसे साड़ी लुक में बदल दिया। पहली नजर में तो तस्वीर उन्हें काफी अच्छी लगी, लेकिन फिर उनकी नजर एक छोटे से डिटेल पर पड़ी और वे हैरान रह गईं।झलक ने बताया कि AI जनरेटेड फोटो में उनके बाएं हाथ पर तिल (Mole) नजर आया, जो असल में उनके शरीर पर मौजूद है। लेकिन अजीब बात ये थी कि झलक ने जिस तस्वीर को Gemini पर अपलोड किया था, उसमें उन्होंने फुल स्लीव पहन रखी थी, जिसमें उनके हाथ पर तिल दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में उन्होंने सवाल उठाया – आखिर Gemini को ये कैसे पता चला कि उनके बाएं हाथ पर तिल है।

Social Media Users हुए हैरान

जब सोशल मीडिया यूजर्स ने ये बात सुनी तो वो हैरान हो गए। अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर Gemini को ये कैसे पता चला कि झलक भवनानी के हाथ पर तिल है। झलक भवनानी का रील अब वायरल हो गया है। रील पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो गए हैं। लगभग हर मीडिया संगठन ने इनकी कहानी को बताई है। अपना अनुभव साझा करते हुए झलक भवनानी ने कहा, “यह बहुत डरावना और अजीब है। जो लोग भी अपनी तस्वीरें AI प्लेटफॉर्म्स पर डाल रहे हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए। पता नहीं ये टेक्नोलॉजी हमारे बारे में कितना जानती है।”

Social Media पर छिड़ी बहस

झलक का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। एक यूजर ने लिखा – “यही तो AI का काम है। यह आपके डिजिटल फुटप्रिंट से जानकारी खींचता है। आपने पहले जो फोटो अपलोड किए होंगे, उनमें आपका तिल दिखाई देता होगा।”
दूसरे ने कहा -“अगर आपके Google Photos या सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें सेव हैं, तो AI उनसे डेटा उठाकर रिजल्ट और रियलिस्टिक बना देता है।” दूसरे ने कहा, “मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मेरी बॉडी पर जो टैटू मेरी फोटो में दिखते ही नहीं थे, वो भी AI इमेज में आ गए। समझ नहीं आया कैसे, लेकिन ऐसा हो रहा था।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “यही तो AI का तरीका है। ये आपकी डिजिटल एक्टिविटी से डेटा उठाता है, आपने जो भी फोटो पहले ऑनलाइन डाली हैं, वो सब इसके पास होती हैं। जब आप AI से कोई इमेज बनवाते हैं, तो वो पुरानी अपलोड्स को भी यूज करता है।”
एक अन्य यूजर ने थोड़ा टेक्निकल अंदाज में समझाया, “AI इंटरनेट पर मौजूद आपकी सारी तस्वीरों को एनालाइज करता है और फिर आपके रिक्वेस्ट के हिसाब से एक रियलिस्टिक इमेज बना देता है। बस इतना ही।” कुछ लोगों ने चेतावनी दी कि आजकल हर प्लेटफॉर्म आपस में जुड़ा हुआ है – “जो फोटो आप Gmail, Drive या सोशल मीडिया पर डालते हैं, सब एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं।”

Nano Banana Gemini ट्रेंड के पीछे का सच

भले ही लोग इसे मजेदार ट्रेंड मानकर कर रहे हों, लेकिन झलक का यह अनुभव इस बात की ओर इशारा करता है कि AI सिर्फ वही नहीं देखता जो आप अपलोड करते हैं, बल्कि आपके डिजिटल डेटा तक भी झांक सकता है। यही वजह है कि विशेषज्ञ बार-बार यूज़र्स को अलर्ट करते हैं कि बिना सोचे-समझे अपनी प्राइवेट फोटोज किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपलोड न करें। Google Gemini का Nano Banana Saree Trend भले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हो, लेकिन झलक भवनानी का केस यह साफ कर देता है कि इस तरह के AI ट्रेंड्स सिर्फ मजा नहीं, बल्कि खतरे भी साथ लाते हैं। अगर आप भी अपनी फोटो इस ट्रेंड के लिए अपलोड करने की सोच रहे हैं, तो पहले दो बार जरूर सोच लें -वरना आपको भी कोई ऐसा डिटेल चौंका सकता है, जिसके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

AI से फोटो अपलोड करने से पहले रखे सावधानी

संवेदनशील फोटो अपलोड न करें– अपनी प्राइवेट या पर्सनल तस्वीरों को कभी भी AI प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें।
मेटाडेटा क्लियर करें– फोटो से लोकेशन, डिवाइस और अन्य डिटेल्स हटाना ज़रूरी है। इससे आपकी लोकेशन और पर्सनल जानकारी लीक होने का खतरा कम होगा।
Location Tag हटाएं– फोटो में मौजूद लोकेशन टैग यह बता सकता है कि तस्वीर कहां क्लिक हुई है। इसलिए अपलोड करने से पहले इन्हें हटा दें।प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें- किसी भी AI ऐप या वेबसाइट पर फोटो डालने से पहले उसकी प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें।
Google Photos में मेटाडेटा हटाएं– फोटो खोलें → “i” आइकन पर क्लिक करें → डिटेल्स देखें → Photo Exif Editor जैसे थर्ड पार्टी ऐप से डिलीट करें।
मोबाइल में बिल्ट-इन ऑप्शन– कुछ डिवाइस में Edit या More ऑप्शन में जाकर सीधे “Remove Metadata” चुना जा सकता है।
 Windows में मेटाडेटा हटाने का तरीका– फोटो पर राइट-क्लिक करें → Properties पर जाएं → Details टैब में “Remove Properties and Personal Information” पर क्लिक करें। नई कॉपी सेव करें या ओरिजिनल फाइल से डिटेल्स डिलीट करें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos