Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 25, 2025

Ahmedabad Hit and Run Case: पुलिस कांस्टेबल का लड़का कुचलकर भागा, पीड़ित के इलाज के लिए जुटाए जा रहे है पैसे

Ahmedabad Hit and Run Case: अहमदाबाद में एक हिट एंड रन केस हुआ है। दरअसल अहमदाबाद में 14 मई की रात एक मर्सिडीज कार सवार एक फुटबॉलर को कुचलकर भाग निकला। Gujarat Police द्वारा 8 दिनों की धीमी जांच के बाद आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया गया है। जांच में पता चला है कि यह मर्सिडीज कार अहमदाबाद के एक कांस्टेबल के बेटे विजय रबारी की है। हादसे वाले दिन भी वही कार चला रहा था। इस Ahmedabad Hit and Run Case में Footballer राहुल भाटिया बुरी तरह घायल हो गया। अहमदाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 मई की रात वेजलपुर में रहने वाले राहुल भाटिया बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान पैलेडियम मॉल के पास ओवरब्रिज पर फुल स्पीड में आ रही एक मर्सिडीज कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी। राहुल बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, मर्सिडीज चला रहा आरोपी विजय मौके से फरार हो गया था।

इलाज के लिए 30 लाख रुपए जुटाए जा रहे, आप भी आगे आयें और करें मदद, आपकी मदद से एक युवा खिलाड़ी को मिल सकती है नयी जिंदगी

फिलहाल राहुल भाटिया का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहुल के चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई हैं और वे पिछले 8 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। राहुल भाटिया सेंट जेवियर्स की फुटबॉल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। राहुल के इलाज में 30 लाख रुपए के खर्च होने की संभावना है लेकिन, परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए राहुल का परिवार सामाजिक संस्थाओं की मदद से 30 लाख रुपए जुटाने में लगा है। इससे परिवार की माली हालत और खराब होती जा रही है। दी सीएसआर जर्नल भी आपसे अनुरोध करता है कि आप भी आगे आयें और राहुल के इलाज में परिवार की मदद करें। आपकी मदद से एक युवा Football Player को नयी जिंदगी मिल सकती है। आप भी इस क्यू आर कोड को स्कैन करके या फिर दिए हुए बैंक डिटेल पर मदद का पैसा भेज सकते है।

दिख रही है अहमदाबाद पुलिस की लापरवाही, 8 दिन बाद पकड़ में आया पुलिस कांस्टेबल का बेटा विजय रबारी

इस पूरे मामले में अहमदाबाद पुलिस की लापरवाही साफ़ दिख रही है। एक कार की तलाश में 8 दिन कैसे लग गए? आरोपी विजय रबारी की 8 दिन बाद गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। लोगों का यही सवाल है कि अहमदाबाद पुलिस को एक कार वह भी मर्सिडीज की तलाश में 8 दिन कैसे लग गए। आरोपी के पिता अहमदाबाद जिला पुलिस में कांस्टेबल हैं। पुलिसकर्मी का बेटा होने के चलते विजय को भी लगा होगा कि पिता उसे बचा लेंगे, लेकिन आखिरकार वह पकड़ा गया। फिलहाल मर्सिडीज कार की तलाश कर अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मर्सिडीज कार भी जब्त कर ली गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

Popular Videos