हिट एंड रन केस: गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक हिट एंड रन केस (Ahmedabad Hit and Run Case) ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 14 मई की रात पैलेडियम मॉल के पास एक Mercedes Car ने फुटबॉलर राहुल भाटिया की बाइक को टक्कर मार दी थी। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए और अब भी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि कार चला रहा युवक कोई और नहीं बल्कि अहमदाबाद पुलिस के एक कांस्टेबल का बेटा विजय रबारी निकला, जो टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था।


