Onion Export Duty: केंद्र सरकार ने प्याज से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटा ली है। जिसकी वजह से इसका सीधा फायदा प्याज किसानों को होगा। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 1 अप्रैल से प्याज के निर्यात पर 20% सीमा शुल्क हटाने के सरकार के फैसले से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। Agriculture Minister चौहान ने कहा है कि, प्याज के निर्यात पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, ताकि हमारे किसानों ने कड़ी मेहनत से जो प्याज उगाया है, वह वैश्विक बाजारों तक पहुंच सके और उन्हें बेहतर कीमत मिल सके।
मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों को लाभकारी मूल्य देना मोदी सरकार की प्राथमिकता है।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों प्याज पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को 40% से घटाकर 20% किया था और अब 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी को घटाकर शून्य कर दिया है।
ताकि हमारे किसानों द्वारा मेहनत से… pic.twitter.com/yeqRWo9VVA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2025