app-store-logo
play-store-logo
December 16, 2025

Yamuna Expressway Road Accident: आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर धड़ाधड़ टकराई गाड़ियां, 13 की मौत, 70 से ज्यादा घायल

The CSR Journal Magazine

घने कोहरे में यमुना एक्सप्रेसवे पर बसों और कारों की टक्कर

Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Agra-Delhi Expressway) पर तेज रफ्तार 8 बसों और 3 कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कई बसों में आग लग गई और धमाके हुए। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी है, जबकि 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Yamuna Expressway Road Accident: राहत के लिए बुलानी पड़ी डिजास्टर की फ़ोर्स

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद सड़क पर जली हुई बसें और राख का ढेर नजर आया। पुलिस के अनुसार, बसों के अंदर से कई क्षत-विक्षत शव और शरीर के अंग मिले हैं, जिन्हें सावधानीपूर्वक पॉलिथीन बैग में इकट्ठा किया गया। घायलों को 11 एंबुलेंस के जरिए मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

चार शवों की हुई पहचान, पीएम मोदी ने जताया शोक

पुलिस ने बताया कि अब तक चार मृतकों की पहचान हो चुकी है। इनमें प्रयागराज निवासी राजू यादव भी शामिल हैं, जो उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड के सदस्य थे और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि वे दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई है। शेष शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जा रही है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि इस दुर्घटना से बेहद आहत हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Yamuna Expressway Road Accident: चश्मदीदों ने बताया खौफनाक मंजर

हादसे के चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के बाद अचानक आग भड़क उठी। लोग जान बचाने के लिए बसों की खिड़कियां तोड़कर कूदते नजर आए। एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि धमाका इतना तेज था, मानो गोली चल गई हो। कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका चीख-पुकार और धुएं से भर गया। प्रशासन ने घने कोहरे को हादसे की मुख्य वजह बताया है। पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया था, जिसे बाद में बहाल किया गया। यह हादसा सड़क सुरक्षा और कोहरे में तेज रफ्तार की गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos