अदाणी विद्या मंदिर अहमदाबाद (Adani Vidya Mandir Ahmedabad) के लिए यह साल दोहरी सफलता लेकर आया है। एक ओर जहां स्कूल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं परीक्षा में 100% रिजल्ट हासिल किया, (CBSE 12th Result 2025) वहीं दूसरी ओर नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NABET) की रैंकिंग में भी 250 में से 232 अंक पाकर देश के टॉप स्कूलों में अपनी जगह बना ली। AVMA वर्ष 2008 से ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा दे रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं। 13 मई को CBSE की 12वीं कक्षा के नतीजों के साथ ही स्कूल की यह उपलब्धि सामने आई। खास बात यह रही कि सभी 95 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जिनमें ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से अल्विना रॉय और साइंस स्ट्रीम से जय बवास्कर ने 97.6% अंक हासिल किए।
वंचित छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने वाला देश का अग्रणी संस्थान बना
NABET की यह रैंकिंग क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के अंतर्गत जारी की जाती है। AVMA ने इस सूची में वंचित छात्रों के लिए कार्यरत स्कूलों में टॉप स्थान हासिल किया है। इससे पहले 2020 में AVMA देश का पहला ऐसा निशुल्क स्कूल (Free Education India) बना था जिसे NABET से मान्यता मिली थी। अदाणी फाउंडेशन की यह पहल समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। AVMA ने अपने पाठ्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2015 में निर्धारित सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) को शामिल किया है। इसका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करना है। स्कूल की यह सोच उसे यूनिसेफ, गुजरात साइंस सेंटर और सिंगापुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (NIE) जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से जोड़ती है। ये सभी संस्थाएं मिलकर पिछले तीन वर्षों से भारतीय संदर्भ में STEM (विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित) आधारित पाठ्यक्रम विकसित कर रही हैं।
अडानी विद्या मंदिर अहमदाबाद को मिल चूका है राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मान्यता
फरवरी 2025 में AVMA को ‘स्कूल फॉर अंडरप्रिविलेज्ड / राइट टू एजुकेशन (RTE) इम्प्लीमेंटेशन’ श्रेणी में राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही इसे ‘समग्र शिक्षा अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया, जो केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने प्रदान किया। इसके अलावा स्कूल को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क (USA) में ग्रीन मेंटर्स द्वारा ‘इंटरनेशनल ग्रीन स्कूल अवॉर्ड’ और ‘काइंडनेस स्कूल’ का प्रमाण पत्र भी मिला है, जो रैंडम एक्ट्स ऑफ काइंडनेस संस्था द्वारा प्रदान किया गया। ये सम्मान स्कूल की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और शिक्षा में करुणा जैसे मूल्यों को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण को दर्शाते हैं। Sustainable Development Goals Education
इन चार जगहों पर है अडानी स्कूल, जहां आप ले सकते है शिक्षा
अदाणी विद्या मंदिर न केवल अहमदाबाद (Adani Vidya Mandir Ahmedabad), बल्कि भद्रेश्वर (गुजरात), सरगुजा (छत्तीसगढ़), और कृष्णपट्टनम (आंध्र प्रदेश) में भी कार्यरत है। (School for Underprivileged) इन चार परिसरों के माध्यम से 3000 से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अदाणी विद्या मंदिर अहमदाबाद ने न केवल नाबेट रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसा आदर्श बन चुका है, जो यह साबित करता है कि गुणवत्ता पूर्ण और समर्पित शिक्षा, समाज के सबसे कमजोर वर्गों को भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।