अदाणी यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह अहमदाबाद के शांतिग्राम कैंपस में बेहद उत्साह और गर्व के माहौल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 87 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें तीन मेडलिस्ट भी शामिल रहे। यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में छात्रों के साथ उनके परिवारजन, फैकल्टी, इंडस्ट्री लीडर्स और गवर्निंग बॉडी के सदस्य मौजूद रहे। इस बार यूनिवर्सिटी ने 79 MBA (Infrastructure Management) और 8 M.Tech (Construction Engineering & Management) के छात्रों को डिग्री दी। समारोह की अध्यक्षता डॉ. प्रीति अदाणी, प्रेसिडेंट, अदाणी यूनिवर्सिटी एवं चेयरपर्सन, अदाणी फाउंडेशन ने की।
“India’s Rise अब आपकी जिम्मेदारी” – Dr. Priti Adani
अपने संबोधन में डॉ. प्रीति अदाणी ने कहा कि भारत जिस तेज गति से बदल रहा है, उसमें Infrastructure, Digital Transformation और Sustainability भविष्य की असली ताकत बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि Progress का मतलब अब सिर्फ Speed या Scale नहीं, बल्कि Quality of Life में सुधार भी है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि भारत की Civilisational Strength आने वाले समय की सबसे बड़ी प्रेरणा है।
उन्होंने कहा कि आप उस सभ्यता के वारिस हैं जिसने गहराई से सोचा, साहस के साथ बनाया और नैतिकता के साथ नेतृत्व किया। अब यह जिम्मेदारी आपकी है। डॉ. अदाणी ने छात्रों को Application-Oriented Research अपनाने, Interdisciplinary सोच विकसित करने और Purpose व Ethics के साथ काम करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी एक Future-Ready Innovation Campus विकसित करने की तैयारी में है, जो Research, Collaboration और Industry Engagement को नई दिशा देगा।
Qualcomm India President Savi S Soin का संबोधन
दीक्षांत संबोधन Qualcomm India के प्रेसिडेंट सावी एस. सोइन ने दिया। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि भारत अब AI, Semiconductors, Mobility, Connectivity और Digital Infrastructure के क्षेत्र में तेज़ी से दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि Industry और Academia का सहयोग अब पहले से ज्यादा जरूरी है। Adani University के छात्र सिर्फ बदलाव का हिस्सा नहीं, बल्कि उसके लीडर बनने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने छात्रों को लगातार सीखते रहने, Systems Thinking अपनाने, Ethical Leadership विकसित करने और Sustainability पर ध्यान देने की सलाह दी।
दीक्षांत समारोह का सुखद समापन
कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों और मेडलिस्ट्स के साथ एक समूह फोटो के साथ हुआ, जो उनके करियर की नई शुरुआत का प्रतीक था। 2022 में स्थापित अदाणी यूनिवर्सिटी आज Future-Ready Education का प्रमुख केंद्र बनती जा रही है। यहां Technology, Research, Infrastructure और Healthcare के क्षेत्र में नए मॉडल तैयार किए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी में फिलहाल 1800+ छात्र पढ़ रहे हैं और यह ISO 21001:2018 सर्टिफिकेशन पाने वाली गुजरात की पहली यूनिवर्सिटी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The foundation stone for a new mosque, which its organizers have named Babri Masjid, was successfully laid today in Beldañga, Murshidabad district, despite significant...
8.5 लाख से ज्यादा नौकरियां देकर यूपी बना राष्ट्रीय मॉडल
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में Mission Rojgar लगातार मजबूती से आगे...