app-store-logo
play-store-logo
August 29, 2025

अदाणी पावर बिहार में लगाएगा 2400 MW का ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट, 3 अरब डॉलर का होगा निवेश

The CSR Journal Magazine
भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की थर्मल पावर कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd.) को बिहार में 2400 मेगावाट का नया ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाने का ठेका (Letter of Award – LoA) मिला है। यह प्लांट भागलपुर जिले के पीरपैंती में बनाया जाएगा। यह ठेका बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) ने अदाणी पावर को दिया है। इसके तहत कंपनी 25 साल तक बिजली सप्लाई करेगी। यह बिजली नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (NBPDCL) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (SBPDCL) के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी। अब इसके बाद पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) पर हस्ताक्षर होंगे।

देश में बढ़ती बिजली की मांग, बिहार की दोनों बिजली कंपनियों को सप्लाई

भारत में बिजली की खपत तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल पीक डिमांड लगभग 250 गीगावॉट है, जो 2031-32 तक 400 गीगावॉट और 2047 तक 700 गीगावॉट से अधिक हो जाएगी। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने 2035 तक 100 गीगावॉट नई थर्मल क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अदाणी पावर के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने बताया कि हमारा पीरपैंती प्रोजेक्ट बिहार की जनता को सस्ती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराएगा। यह राज्य के औद्योगिकीकरण और आर्थिक विकास को गति देगा और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

निवेश और रोजगार, टैरिफ और प्रतियोगिता

अदाणी पावर लगभग 3 अरब डॉलर (करीब 25 हजार करोड़ रुपये) इस प्रोजेक्ट पर खर्च करेगी। निर्माण के दौरान करीब 10 से 12 हज़ार लोगों को सीधा और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि प्लांट शुरू होने के बाद लगभग 3,000 लोगों को स्थायी नौकरी मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए बोली प्रक्रिया में अदाणी पावर ने सबसे कम दर ₹6.075 प्रति यूनिट (kWh) की पेशकश की थी, जिसके चलते कंपनी विजेता बनी। अदाणी पावर लिमिटेड के पास फिलहाल 18,110 मेगावाट की स्थापित थर्मल क्षमता है, जो गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में फैली हुई है। इसके अलावा गुजरात में 40 मेगावाट का सोलर प्लांट भी है। कंपनी का लक्ष्य भारत को पावर-सरप्लस (Power Surplus) राष्ट्र बनाने और लोगों तक किफायती बिजली पहुंचाने का है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos