app-store-logo
play-store-logo
November 7, 2025

Adani Power को मिला Bihar में 2,400 मेगावाट का बिजली प्रोजेक्ट, 6.07 रुपये प्रति यूनिट में सबसे सस्ती बोली लगाई

The CSR Journal Magazine

Adani Power का 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश और हजारों लोगों को रोजगार की उम्मीद

बिहार की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। राज्य सरकार ने भागलपुर (पीरपैंती) में बनने वाले 2,400 मेगावाट के Thermal Power Plant का ठेका अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) को सौंप दिया है। यह प्रोजेक्ट 30,000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश से तैयार होगा और इससे रोजगार और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी अदाणी पावर

जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए चार बड़ी कंपनियों अदाणी पावर, टोरेंट पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और ललितपुर पावर जनरेशन ने बोली लगाई थी। इनमें से अदाणी पावर ने सबसे कम 6.075 रुपये प्रति यूनिट की दर की पेशकश की। इस दर में 4.165 रुपये का स्थायी शुल्क और 1.91 रुपये का ईंधन शुल्क शामिल है। टोरेंट पावर ने 6.145 रुपये, ललितपुर पावर ने 6.165 रुपये और जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 6.205 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई थी। बिहार सरकार के अनुसार, यह दर बहुत प्रतिस्पर्धी (Highly Competitive) है, क्योंकि मध्य प्रदेश में हाल में इसी तरह की परियोजना के लिए 4.222 से 4.298 रुपये प्रति यूनिट का स्थायी शुल्क तय हुआ था।

राज्य की बिजली मांग तेजी से बढ़ रही

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। अनुमान है कि वर्ष 2034-35 तक राज्य की बिजली जरूरत दोगुनी होकर 17,000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह खुली निविदा (Open Bidding) जारी की थी। पूरी प्रक्रिया ई-बोली प्रणाली (E-Bidding System) के तहत पारदर्शी तरीके से की गई।

Adani Power: जमीन और नीति से जुड़े प्रावधान

इस प्रोजेक्ट के लिए जो जमीन चुनी गई है, वह राज्य सरकार की है। इसे बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2025 (Bihar Industrial Investment Promotion Policy 2025) के तहत नाममात्र किराये पर पट्टे पर दिया गया है। परियोजना की अवधि पूरी होने के बाद जमीन दोबारा सरकार के पास लौट आएगी। भागलपुर में इस थर्मल पावर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पहली बार 2012 में बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (Bihar State Power Generation Company Limited) ने रखा था। लेकिन निवेशकों की कमी के कारण यह योजना ठप पड़ गई थी। अब इसे 2024 में नए सिरे से शुरू किया गया (Revived in 2024) और ताजा निविदा प्रक्रिया के बाद अदाणी पावर को यह ठेका मिला है।

Adani Power in Bihar से क्या होगा फायदा?

इस पावर प्लांट से बिहार की ऊर्जा आपूर्ति में स्थायित्व (Power Stability) आएगा। इसके शुरू होने से न सिर्फ बिजली कटौती की समस्या घटेगी, बल्कि उद्योगों को सस्ती बिजली (Affordable Power for Industries) भी मिल सकेगी। साथ ही हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। अदाणी पावर का यह नया प्रोजेक्ट बिहार की ऊर्जा जरूरतों के लिहाज से बड़ा कदम है। भले ही इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हों, लेकिन सरकार का दावा है कि यह पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत हुआ है। अब देखना होगा कि यह 2,400 मेगावाट का प्रोजेक्ट (Adani Power Bihar Project) कब तक धरातल पर उतरता है और बिहार की बिजली स्थिति को कितना बदल पाता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos