app-store-logo
play-store-logo
August 14, 2025

Adani School: अडानी इंटरनेशनल स्कूल और ISSO का साथ, भारत में खेल शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

The CSR Journal Magazine
अहमदाबाद (Ahmedabad News) स्थित अडानी इंटरनेशनल स्कूल (Adani International School) ने इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन (International Schools Sports Organisation) के साथ हाथ मिलाकर खेल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। इस समझौते के तहत, स्कूल स्तर पर खेलों का ढांचा मजबूत किया जाएगा और छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

नम्रता अडानी बनीं ISSO सलाहकार समिति की सदस्य

इस साझेदारी के साथ ही अडानी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन नम्रता अडानी (Namrata Adani) को ISSO की सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। उनका मानना है कि खेल न सिर्फ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए, बल्कि उनके मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाए और दुनिया के मंच पर भारत का नाम रोशन करे।”

ISSO क्या है और कैसे करता है काम

इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन (ISSO) देशभर के इंटरनेशनल स्कूलों को जोड़कर छात्रों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इसका मकसद है खेल प्रतिभाओं को सही प्रशिक्षण, अवसर और मंच उपलब्ध कराना। ISSO से जुड़े खिलाड़ी अक्सर इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISF) द्वारा आयोजित वैश्विक प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

छात्रों को मिलेंगे ये फायदे

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका, प्रोफेशनल कोच और ट्रेनिंग सुविधाएं, आधुनिक खेल सुविधाओं का उपयोग, टीमवर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास। अडानी इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स प्रोग्राम में अब बास्केटबॉल, फुटबॉल, तैराकी, एथलेटिक्स और अन्य खेलों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। अडानी इंटरनेशनल स्कूल का लक्ष्य सिर्फ अकादमिक सफलता नहीं, बल्कि छात्रों के समग्र विकास पर है। इस साझेदारी से स्कूल के विजन को एक नई दिशा मिलेगी, जिससे खेल और शिक्षा का संतुलित माहौल बनेगा।

भविष्य की योजना

इस सहयोग के तहत आने वाले महीनों में इंटर-स्कूल और इंटरनेशनल स्तर की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही, छात्र विदेश में आयोजित स्पोर्ट्स कैंप और चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे। अडानी इंटरनेशनल स्कूल और ISSO की यह साझेदारी अहमदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे गुजरात (Gujrat) और देश के इंटरनेशनल स्कूलों के लिए एक मिसाल बनेगी। खेल के क्षेत्र में यह कदम छात्रों के लिए नए अवसर और संभावनाओं के द्वार खोलेगा, जिससे भारत की युवा पीढ़ी वैश्विक खेल मंच पर और मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos