Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 13, 2025

Adani Health: अडानी ग्रुप का हेल्थकेयर में बड़ा ऐलान, मुंबई और अहमदाबाद में खुलेंगे अस्पताल

अब अडानी ग्रुप हेल्थकेयर में भी आने वाला है। कई इंडस्ट्रियल सेक्टर में अपनी महत्‍वूपर्ण उपस्थिति के साथ देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाली कंपनी अदाणी ग्रुप (Adani Group) अब किफायती स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल एजुकेशन में अपने कदम बढ़ा रही है। इस कड़ी में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने अदाणी हेल्थ सिटी (AHC) इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य परिसरों के शुभारंभ की घोषणा की है। गौरतलब है अदाणी हेल्‍थ सिटी को अदाणी ग्रुप की गैर-लाभकारी हेल्‍थकेयर शाखा के माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा। अदाणी ग्रुप ने इसके लिए दुनिया के सबसे बड़े गैर-लाभकारी मेडिकल ग्रुप ‘मेयो क्लिनिक’ (Mayo Clinic) के साथ हाथ मिलाया है।

मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाएगा Adani Group

गौतम अदाणी के सामाजिक दर्शन ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ के अनुरूप, अदाणी परिवार देश भर में समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए किफायती, विश्वस्तरीय अस्पताल और मेडिकल एजुकेशन के कॉस्‍ट को पूरी तरह वहन करेगा। जिसके लिए अडानी ग्रुप 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि दान करेगा।

मुंबई और अहमदाबाद में अडानी बनाएगा अस्पताल

अदाणी ग्रुप की इस पहल के तहत मुंबई और अहमदाबाद में 1,000 बेड वाले दो मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।  इन परिसरों में से पहले दो परिसर के निर्माण के लिए अदाणी परिवार 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि दान करेगा। 1,000 बेड वाले 2 मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।

Adani Health पर बोले गौतम अदाणी – लंबा रास्ता तय करेंगे

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ‘दो साल पहले, मेरे 60वें जन्मदिन पर मुझे उपहार के रूप में, मेरे परिवार ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास में सुधार के लिए 60,000 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। अदाणी हेल्थ सिटी का विकास इस योगदान से कई प्रमुख परियोजनाओं में से पहला है, जो भारतीय समाज के हर वर्ग के लोगों को सस्ती, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा।’
मेयो क्लिनिक के साथ पार्टनरशिप में अदाणी हेल्थ सिटी लॉन्च करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेयो क्लिनिक विश्वस्तरीय मेडिकल रिसर्च, किफायती स्वास्थ्य सेवा और एजुकेशन में बड़ा नाम है। अहमदाबाद और मुंबई में 1000 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों से शुरुआत करेंगे। साथ ही हम पूरे भारत में अत्याधुनिक मेडिकल इनोवेशन को एक मिशन की तरह चलाएंगे. ये एक स्वस्थ और मजबूत भारत के लिए बस शुरुआत है – एक समय में एक कैंपस डेवलप करेंगे!

Latest News

Popular Videos