Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 25, 2025

Adani Foundation Empowering Fishermen Families: गोपालपुर में शिक्षा का उजाला, समंदर किनारे सपनों की क्लास

The CSR Journal Magazine
Odisha: समंदर की लहरों के शोर में अब बच्चों की पढ़ाई की आवाज़ भी शामिल हो गई है। ओडिशा के गोपालपुर जैसे तटीय इलाके, जो अब तक मछुआरों की जिंदगी और संघर्ष के लिए जाने जाते थे, अब शिक्षा के एक सशक्त केंद्र के रूप में उभर रहे हैं। यह परिवर्तन यूं ही नहीं आया, इसके पीछे है अदाणी फाउंडेशन की सतत और दूरदर्शी पहल, जिसने यहां के सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा दोनों को बदल दिया है।

अब हर बच्चे के पास है स्कूल बैग और आत्मसम्मान Adani Foundation Empowering Fishermen Families

गोपालपुर के 24 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2700 से अधिक छात्रों को अदाणी फाउंडेशन ने विशेष शिक्षा किट्स दी हैं। इनमें मजबूत स्कूल बैग, कॉपियां, पेन और पढ़ाई से जुड़ी दूसरी सामग्री शामिल है। पहले जहां बच्चों के पास बुनियादी शिक्षा सामग्री भी नहीं होती थी, अब वे गर्व से अपना बैग टांगे स्कूल जाते हैं। “जब कोई बच्चा पहली बार असली स्कूल बैग अपने कंधे पर टांगता है, उसकी आंखों में एक अलग चमक दिखती है,” अदाणी फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने भावुक होकर कहा। उन्होंने आगे जोड़ा, “हम चाहते हैं कि हर बच्चा गरिमा के साथ पढ़ाई करे।”

Adani Foundation Empowering Fishermen Families: गांवों तक पहुंची डिजिटल क्लासरूम की रोशनी

Digital Education in Rural Odisha अब एक सपना नहीं, हकीकत बन चुका है। फाउंडेशन ने 12 शैक्षणिक संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज और आईटीआई शामिल हैं को अत्याधुनिक डिजिटल क्लासरूम से लैस कर दिया है। इन कक्षाओं में 75 इंच के इंटरैक्टिव पैनल्स लगे हैं, जिससे बच्चे सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रह गए हैं। अब बच्चे वीडियो, एनिमेशन और लाइव विषयवस्तु के ज़रिए विज्ञान, गणित, भाषा जैसे विषयों को न सिर्फ समझ रहे हैं, बल्कि उनमें रुचि भी बढ़ रही है। यह पहल ग्रामीण शिक्षा की गुणवत्ता को एक नई ऊंचाई पर ले जा रही है।

साफ पानी और खेल से बढ़ी उपस्थिति और आत्मविश्वास

गोपालपुर के समुद्री इलाकों में खारा पानी पीने की समस्या बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौती रही है। इसका समाधान निकालते हुए अदाणी फाउंडेशन ने 9 स्कूलों में RO Water Units लगाए हैं। अब बच्चों को साफ पानी मिल रहा है, जिससे उनकी सेहत बेहतर हुई है और स्कूल में उपस्थिति भी बढ़ी है। साथ ही, फाउंडेशन ने स्कूलों और स्थानीय क्लबों को खेल किट्स प्रदान किए हैं जिनमें फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी जैसी खेल सामग्री शामिल है। इससे बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास और टीमवर्क जैसी क्षमताएं भी विकसित हो रही हैं।

Adani Foundation की मदद से बच्चों की मुस्कान में दिख रहा है भविष्य

Education Empowerment in Coastal Odisha अब एक नारा नहीं, जमीनी सच्चाई बन चुका है। गोपालपुर के गांवों में अब शिक्षा सिर्फ क्लासरूम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के चेहरे की मुस्कान, उनके माता-पिता की उम्मीदों और समुदाय की सोच में साफ दिख रही है। यह बदलाव शिक्षा सामग्री बांटने तक सीमित नहीं है, यह एक सोच है—जिसमें हर बच्चे को समान अवसर और सम्मान मिलता है। जब एक बच्चा पढ़ाई को अपनी गरिमा समझकर आगे बढ़ता है, तो वह सिर्फ परीक्षा ही नहीं, जिंदगी भी पास करता है।

एक नई सुबह, जो तटीय गांवों को दे रही नई पहचान

अदाणी फाउंडेशन की यह पहल बताती है कि अगर सोच सकारात्मक हो और काम ठोस, तो सबसे पिछड़े इलाकों में भी उजाला लाया जा सकता है। गोपालपुर इसका ज़िंदा उदाहरण है, जहां आज हर बच्चा सपनों की नई उड़ान भर रहा है—समंदर की लहरों के पार।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos