अदाणी समूह की कंपनी एसीसी ने डेयरी किसानों के लिए एक ऐसी पहल की है जिसकी वजह से किसानों की ना सिर्फ आय में बढ़ोत्तरी हुई है बल्कि ग्रामीण डेयरी किसानों के लिए स्थायी आजीविका भी सुनिश्चित हुई है। अदाणी समूह की कंपनी एसीसी अपने सीएसआर की मदद से किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। अडानी फाउंडेशन के साथ मिलकर एसीसी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के अन्नी बैजल गांव में अन्नपूर्णा मिल्क कलेक्शन सेंटर स्थापित किया है। अन्नपूर्णा मिल्क कलेक्शन सेंटर मदर डेयरी के साथ साझेदारी में चल रहा है। ACC Cement के CSR पहल से 10 गांवों के 100 से ज्यादा डेयरी किसानों को फायदा हो रहा है और दूध का भण्डारण भी चार गुना तक बढ़ गया है।
ग्रामीण महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाती Adani Foundation
Adani Group ने यह परियोजना मई 2023 में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं (Rural Women Empowerment) और किसानों (Doubling Farmers Income) को सशक्त बनाना है। इस केंद्र की मदद से रोजाना दूध भंडारण 100 लीटर से बढ़कर 400 लीटर हो गया है। साथ ही, किसानों को दूध की गुणवत्ता के आधार पर 55 से 70 रुपये प्रति लीटर का उचित मूल्य मिल रहा है। इससे किसानों को अच्छी गुणवत्ता का दूध देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें अपने उत्पाद का सही मूल्य मिल रहा है। अन्नपूर्णा महिला समिति द्वारा संचालित यह केंद्र दूध संग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखता है। यहां पर आधुनिक उपकरणों जैसे मिल्क एनालाइजर का उपयोग करके दूध की गुणवत्ता की जांच की जाती है, जिससे किसानों को समय पर और उचित भुगतान मिल सके।
उत्तर प्रदेश के इस गांव में 16 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के माध्यम से इस पहल ने महिलाओं को भी डेयरी उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं में सशक्त बनाया है। इसके साथ ही, गौरीगंज ब्लॉक में स्थित मदर डेयरी का चिलिंग प्लांट इस सप्लाई चेन को और मजबूत बनाता है, जिससे दूध का कुशलतापूर्वक संग्रह और परिवहन सुनिश्चित हो सके। एसीसी और अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) का यह कदम न केवल ग्रामीण विकास को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि कृषि उत्पादकता और डेयरी सेक्टर में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।