Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 10, 2025

Adani Hydrogen Truck: अदाणी ग्रुप ने लॉन्च किया भारत का पहला हाइड्रोजन ट्रक, माइनिंग ट्रांसपोर्ट में लाया ग्रीन क्रांति

Adani Hydrogen Truck: भारत में ग्रीन ट्रांसपोर्ट (Green Transport in India) की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए अदाणी ग्रुप (Adani Group in Hydrogen Truck) की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ ने शनिवार को देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रक लॉन्च किया। यह ट्रक छत्तीसगढ़ के गारे पेलमा III कोल ब्लॉक से पॉवर प्लांट तक कोयला परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे माइनिंग ट्रांसपोर्ट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। Green Transport in India

Adani Hydrogen Truck: छत्तीसगढ़ से हुई शुरुआत, कोयले के परिवहन में डीजल ट्रकों की होगी छुट्टी

इस हाइड्रोजन ट्रक को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर (Raipur News) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “यह पहल छत्तीसगढ़ की सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Chhattisgarh Green Transport इससे कार्बन उत्सर्जन में बड़ी कटौती होगी और देश को ग्रीन एनर्जी की ओर अग्रसर करने में मदद मिलेगी।” Green Transport in India

डीजल की जगह हाइड्रोजन – ट्रांसपोर्ट में क्रांतिकारी बदलाव, स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में ऐतिहासिक कदम

यह Hydrogen Fuel Cell Truck न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि तकनीक के लिहाज़ से भी अत्याधुनिक है। ट्रक में तीन हाइड्रोजन टैंक लगाए गए हैं, जो एक बार भरने पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं और 40 टन तक का माल ले जा सकते हैं। यह ट्रक एक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा तकनीकी कंपनी और एक प्रमुख ऑटो निर्माता के सहयोग से विकसित किया गया है।

Hydrogen Powered Vehicles India: महत्वपूर्ण ग्रीन पहल: Decarbonization का लक्ष्य

अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के नेचुरल रिसोर्सेस डिवीजन के सीईओ और डायरेक्टर डॉ. विनय प्रकाश ने बताया, “यह पहल हमारे डिकार्बनाइज़ेशन (Decarbonization in India) लक्ष्य और ज़िम्मेदार खनन नीति का हिस्सा है। हम ऐसी मॉडल माइनिंग इकाइयाँ विकसित कर रहे हैं जो पर्यावरण पर कम से कम असर डालें। इसके लिए हम ऑटोनॉमस डोज़र पुश तकनीक, सोलर एनर्जी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, और ट्री ट्रांसप्लांटर जैसी नवीन तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।” Clean Energy Mining

Adani Hydrogen Truck: दो अदाणी इकाइयों का साझा प्रयास

इस परियोजना में अदाणी की दो इकाइयां – Adani Natural Resources (ANR) और Adani New Industries Limited (ANIL) शामिल हैं। ANIL ग्रीन हाइड्रोजन, विंड टर्बाइन, सोलर मॉड्यूल और बैटरी निर्माण में सक्रिय है और इस परियोजना के लिए Hydrogen Fuel Cells की आपूर्ति कर रही है।

Hydrogen Fuel Cell ट्रक के फायदे – Adani Enterprises Green Initiative

यह ट्रक हानिकारक उत्सर्जन नहीं करता। डीजल ट्रकों जितनी दूरी और भार क्षमता के बावजूद इसका उत्सर्जन सिर्फ पानी की भाप और गर्म हवा है।आवाज़ बेहद कम होती है, जिससे शोर-प्रदूषण भी कम होता है। ट्रक क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी से लैस है जो भारत की क्रूड ऑयल पर निर्भरता को कम करेगा।

माइनिंग सेक्टर में ग्रीन ट्रांजिशन की शुरुआत, एशिया में पहली बार Semi-Autonomous Dozer Push तकनीक

माइनिंग क्षेत्र में अधिकतर मशीनें अब भी डीजल से चलती हैं, जिससे भारी प्रदूषण होता है। ऐसे में हाइड्रोजन जैसे क्लीन फ्यूल का उपयोग न केवल कार्बन फुटप्रिंट घटाने में सहायक होगा, बल्कि भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में भी बड़ा योगदान देगा। अदाणी नेचुरल रिसोर्सेस एशिया की पहली कंपनी बन गई है जिसने Dozer Push Semi-Autonomous तकनीक को अपनाया है। इससे सेफ्टी और सस्टेनेबिलिटी दोनों को बढ़ावा मिल रहा है और यह खनन क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रहा है। भारत में ग्रीन ट्रांसपोर्ट और क्लीन एनर्जी सेक्टर के लिए यह एक मील का पत्थर है। अदाणी ग्रुप की यह पहल भविष्य में लॉजिस्टिक्स और माइनिंग जैसे भारी उद्योगों में हरित क्रांति लाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

Latest News

Popular Videos