भारत में गर्मियां शुरू हो चुकी है, देश के कई इलाकों में सूखे की चिंता सताने लगी है। पानी की किल्लत ऊपर से मौसम की मार लोगों को अभी से परेशान कर रही है। पानी की किल्लत और सूखे की मार को कम करने के लिए कॉरपोरेट कंपनियां आपने सीएसआर का इस्तेमाल कर पीड़ितों को कुछ राहत देने का काम कर रही है। ऐसे ही एक सीएसआर परियोजना की वजह से राजस्थान में पानी की किल्लत को कम करने का बीड़ा उठाया है अडानी की अंबुजा सीमेंट की फाउंडेशन ने। एक निजी कंपनी के CSR की मदद से Adani Group की कंपनी Ambuja Cement की Foundation ने Rajasthan के चोमू जिले में पानी की कमी के गंभीर मुद्दे को संबोधित करते हुए कई अभिनव प्रयास कर रही है। पानी की किल्लत को दूर करने का ये काम Corporate Social Responsibility Funds से किया जा रहा है।
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के CSR से राजस्थान में दूर होगी पानी की समस्या
CSR Fund की मदद से राजस्थान के चोमू जिले में जल संचयन परियोजना का काम किया जा रहा है। इस पहल जरिये खराब पड़े जल निकायों को पुनर्जीवित करना, नई जल सुविधाएं बनाना और पूरे स्थान पर भूजल को पुनर्जीवित करना है। अंबुजा फाउंडेशन (CSR of Adani) स्वच्छ पानी की कमी की समस्या को हल करने और क्षेत्र में 250 लोगों के लिए जल आपूर्ति का स्रोत बनाने के लिए 50 से अधिक छतों पर Rooftop Rain Water Harvesting System स्थापित करने जा रही है। चिलचिलाती गर्मी में पानी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 2 गावों के तालाबों को पुनर्जीवित करने, अतिरिक्त 10,000 क्यूबिक मीटर जल भंडारण क्षमता बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी ताकि साल भर पीने के पानी की आपूर्ति और अन्य दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को सुनिश्चित किया जा सके। Rajasthan News
राजस्थान में सीएसआर की मदद से भूजल को मिलेगा बढ़ावा
CSR के इस परियोजना से Rajasthan के Chomu जिले में भूजल को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना चेक डैम, फार्म तालाबों और फार्म मेंडिंग को पुनर्जीवित करेगी और उनका निर्माण करेगी। अंबुजा फाउंडेशन स्थानीय लोगों को विशेष रूप से सिंचाई आपूर्ति और कृषि उपयोग के लिए भूजल का कुशलतापूर्वक उपयोग करने के लिए भी प्रशिक्षित करेगा। इसके साथ ही यह परियोजना छोटे और सीमांत किसानों को 50 एकड़ भूमि में स्प्रिंकलर इरिगेशन अपनाने की सुविधा और सहायता प्रदान करेगी। सरकार सीमांत किसानों को न्यूनतम लागत पर Sprinkler Irrigation प्रणाली स्थापित करने के लिए सब्सिडी और सहायता प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त अंबुजा फाउंडेशन स्थानीय समुदाय को जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने और पानी का सचेत रूप से उपयोग करने के लिए शिक्षित करेगा।