मुंबईकरों को बेहद कम दरों पर ब्लड टेस्ट, रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर मिलेगी
मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है। मुंबई महानगरपालिका (BMC) की ‘आपली चिकित्सा योजना’ एक बार फिर शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत 1 अगस्त 2025 से मुंबई की 100 स्वास्थ्य संस्थाओं में बहुत ही कम कीमत पर ब्लड टेस्ट (रक्त जांच) की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, मरीजों को अपनी रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर भी मिल सकेगी। BMC की यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो महंगे टेस्ट नहीं करवा पाते। इसके तहत बाहरी एजेंसी के जरिए ब्लड टेस्ट कराए जाएंगे लेकिन बहुत कम कीमत में। सभी टेस्ट रिपोर्ट्स को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Aapli Chikitsa Yojana Mumbai: शुरुआत कहां से होगी?
1 अगस्त से जिन संस्थानों में यह सेवा शुरू होगी, उनमें शामिल हैं – 16 उपनगर अस्पताल, 30 प्रसूतिगृह (मातृत्व केंद्र), 5 विशेष अस्पताल, डॉ. आर. एन. कूपर हॉस्पिटल, विले पार्ले, एचएचबीटी ट्रॉमा अस्पताल, जोगेश्वरी, विभाग A से E के सभी BMC डिस्पेंसरियां, इसके अलावा, BMC का लक्ष्य है कि 15 अगस्त 2025 तक मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में यह सेवा शुरू कर दी जाए।
Aapli Chikitsa Yojana Mumbai: कौन-कौन से टेस्ट होंगे शामिल?
इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर 83 तरह की जांचों को शामिल किया गया है – 66 सामान्य (बेसिक) टेस्ट, 17 विशेष (एडवांस) टेस्ट, इनमें ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, लिवर फंक्शन, किडनी टेस्ट, थायराइड प्रोफाइल जैसे सामान्य टेस्ट और कुछ विशेष जटिल टेस्ट शामिल हैं।
रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर – अब कतार में नहीं लगना
इस बार BMC ने रिपोर्ट मिलने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। मरीज अब अपनी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर पा सकेंगे, जिससे उन्हें रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल जाकर इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। BMC के स्वास्थ्य नीति के अनुसार, रिपोर्ट डिजिटल रूप से सुरक्षित तरीके से मरीज के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। यह व्यवस्था आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके स्वास्थ्य सेवाएं सरल और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
कौन चलाएगा यह सेवा?
जून 2025 में टेंडर प्रक्रिया के बाद, BMC ने ‘लाइफनिटी हेल्थ’ नाम की कंपनी को इस योजना का सेवा प्रदाता नियुक्त किया है। यह कंपनी ही सभी BMC अस्पतालों में ब्लड टेस्ट की सेवा देगी और रिपोर्ट भेजने का काम भी वही करेगी।
BMC प्रशासन की पहल
मुंबई नगर निगम आयुक्त भूषण गगराणी के निर्देश पर और पश्चिम उपनगर के अतिरिक्त आयुक्त के मार्गदर्शन में यह योजना दोबारा शुरू की जा रही है। इस योजना में BMC के सभी प्रमुख अस्पतालों, दवाखानों, पॉलिक्लिनिक और मातृत्व केंद्रों को शामिल किया गया है। ‘आपली चिकित्सा योजना’ एक बार फिर से मुंबईकरों के लिए राहत लेकर आ रही है। अब लोगों को कम खर्च में ब्लड टेस्ट की सुविधा मिलेगी, और रिपोर्ट भी मोबाइल पर घर बैठे मिल जाएगी। यह BMC की तरफ से नागरिकों के स्वास्थ्य की दिशा में एक उत्कृष्ट कदम है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A disturbing incident involving political kinship and law enforcement has triggered public outrage in Andhra Pradesh after a video surfaced online showing BC Madan...