app-store-logo
play-store-logo
September 11, 2025

AAP-Bihar की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी Election, Delhi Model को बनाएगी एजेंडा

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly Election 2025 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। इस बीच Aam Aadmi Party (AAP) ने बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि वह राज्य की सभी 243 seats पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी Abhinav Rai ने कहा कि संगठन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और हर सीट पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

दिल्ली Model को बिहार में लागू करने का वादा

AAP ने दावा किया है कि वह बिहार की राजनीति में नया विकल्प पेश करेगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि जैसे Delhi Model of Governance ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर बदलाव लाया, वैसा ही मॉडल बिहार में भी लागू किया जाएगा। राय ने कहा कि मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal का विज़न कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर रहा है और यही ऊर्जा चुनावी मैदान में देखने को मिलेगी।

किसी भी Alliance का हिस्सा नहीं होगी AAP

Abhinav Rai ने स्पष्ट किया कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी Alliance का हिस्सा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि “हर पार्टी को अपनी क्षमता के आधार पर चुनाव लड़ना चाहिए, और AAP इसी नीति पर काम करेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि INDIA Alliance के साथ पार्टी का रिश्ता सिर्फ Lok Sabha Elections तक ही सीमित था, अब AAP उससे बाहर है।

SIR और Voter List पर उठाए सवाल

AAP ने एक बार फिर Election Commission द्वारा चलाए जा रहे Special Intensive Revision (SIR) पर गंभीर सवाल उठाए हैं। राय ने कहा कि कई जिलों में मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाए जा रहे हैं। उनका दावा है कि AAP ही पहली पार्टी थी जिसने इस मुद्दे को उठाया। बाद में कांग्रेस और RJD ने इसे अपने अभियान का हिस्सा बनाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जब Rahul Gandhi ने इसे उठाया तो इसे राष्ट्रीय महत्व का विषय मान लिया गया।”

संगठन में नई ऊर्जा

पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष Rakesh Yadav की नियुक्ति को लेकर राय ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि Bihar में पार्टी का स्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है, बूथ लेवल तक संगठन को खड़ा किया जा रहा है।

243 सीटों पर पूर्ण तैयारी

Abhinav Rai ने दोहराया कि बिहार की सभी 243 Assembly Seats पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों की छंटनी और चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी “अपने दम पर” मैदान में उतरेगी और जनता के सामने सीधे विकल्प के तौर पर खड़ी होगी।

राजनीतिक मायने

विशेषज्ञों का मानना है कि AAP का यह कदम Bihar चुनाव में राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे सकता है। भले ही पार्टी का राज्य में अभी संगठनात्मक ढांचा कमजोर हो, लेकिन सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा विपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos