बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आए दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में उनका नाम फिर से चर्चाओं में आया है, वो भी किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि अपने पारिवारिक मुद्दों की वजह से। आपको बता दें कि कुछ समय पहले आमिर खान के भाई फैज़ल खान ने यह आरोप लगाया था कि आमिर खान ने उन्हें एक साल तक एक कमरे में कैद किया हुआ था। इसके अलावा भी फैज़ल खान ने आमिर खान और पूरे परिवार पर तमाम आरोप लगाए थे। वहीं अब इस मुद्दे को लेकर परिवार ने एक बयान जारी किया है।
विवादों में घिरा Mr Perfectionist का परिवार
आमिर खान इन दिनों अपने भाई फैज़ल खान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में फैज़ल ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार और भाई पर कई आरोप लगाए। फैज़ल का कहना था कि आमिर ने उनको एक साल तक कमरे में बंद रखा, यहां तक कि उनका मोबाइल भी ले लिया था। आमिर खान के भाई फैज़ल खान ने खुलासा किया है कि एक्टर हर महीने गुजारे के लिए उन्हें पैसे देते हैं। साथ ही बताया कि उनके और आमिर के बीच दूरियां क्यों आई थीं, और आमिर ने क्यों कैद रखा। इसके बाद से मनोरंजन जगत में सनसनी मच गई है, और हर किसी के मन में बस यही सवाल है कि क्या सच में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने भाई के साथ ऐसा बर्ताव किया था? वहीं, अब एक्टर के परिवार की ओर से इसे लेकर स्टेटमेंट जारी किया गया है।
ख़ान परिवार ने दी सफाई
आमिर खान के परिवार ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें लिखा गया है- ‘मीडिया से सहानुभूति का अनुरोध करते हुए हम फैज़ल के अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में किए गए गलत और इमेज खराब करने के बयान से बहुत दुखी हैं। ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है। इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे साफ करना और एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता बताना जरुरी है। फैज़ल से जुड़ा हर फैसला पूरे परिवार ने मिलकर कई डॉक्टर्स की सलाह से लिया था। ये प्यार, कमपैशन और उनके इमोशनल और सइकोलॉजिकल हेल्थ को सहारा देने की इच्छा पर आधारित है।’
खान परिवार ने मीडिया से निजता बनाए रखने की अपील की
खान परिवार की ओर से स्टेटमेंट में मीडिया से रिक्वेस्ट करते हुए कहा गया- ‘यही वजह है कि, हमने अपने परिवार के इस दर्दनाक और कठिन दौर के बारे में पब्लिकली साझा करने से परहेज किया है। हम मीडिया से सहानुभूति रखने और किसी प्राइवेट मामले को अश्लील, भड़काऊ और आहत करने वाली गॉसिप में बदलने से बचने की रिक्वेस्ट करते हैं।’ परिवार ने मीडिया से सहानुभूति रखने और उनके निजी मामले को अफवाह, भड़काऊ और आहत करने वाली गॉसिप में बदलने से बचने की रीक्वेस्ट की। बयान में परिवार के सदस्य रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान, पाब्लो खान का नाम लिखा है।
फैज़ल खान ने परिवार पर क़ैद में रखने का लगाया था आरोप
पिछले दिनों फैज़ल खान ने एक मनोरंजन चैनल के साथ बातचीत में आमिर और पूरे परिवार पर आरोप लगाया कि उन्हें एक साल तक कैद करके रखा गया। पूरा परिवार उन्हें पागल समझने लगा था और उनका मोबाइल भी ले लिया था। उनके कमरे के बाहर बॉडीगार्ड खड़े रहते थे। फैज़ल ने ये भी कहा कि आमिर को किसी ने उनके खिलाफ भड़काया था।
फैज़ल खान को आमिर हर महीने देते हैं पैसे
फैज़ल खान ने बताया कि भाई आमिर उन्हें हर महीने गुजारा भत्ता के तौर पर कुछ पैसे देते हैं। वह अभी मुंबई के पाली हिल इलाके में अपने एक फैमिली अपार्टमेंट में रहते हैं। फैसल ने बताया कि उनके और आमिर के बीच दूरियां परिवार की वजह से हैं। घरवालों ने कहा कि उन्हें Schizophrenia है। वह पागल हैं और समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फैसल बोले, ‘मैं अपने आप को देख रहा था कि यार मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकलूं? चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए। मैं उसमें उलझ गया था क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी। मुझे पागल समझा जा रहा था। पापा घर की पॉलिटिक्स से दूर थे। उनकी दूसरी शादी हो चुकी थी। पर मैं उन तक कैसे पहुंचूं? उनका नंबर भी नहीं था मेरे पास। और आमिर ने मुझे कैद कर दिया था घर में एक साल तक! मोबाइल ले लिया, मैं बाहर नहीं जा सकता। बॉडीगार्ड मेरे रूम के बाहर रहते हैं और दवाइयां देते हैं।
फैजल खान ने झेला था मानसिक दबाव
फैज़ल खान को 2022 में सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 16’ ऑफर हुआ था। हालांकि उन्होंने रिएलिटी शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। उन्होंने शो का हिस्सा ना बनने के बार में कहा, ‘मेकर्स शो करने के लिए आपको अच्छी रकम देते हैं लेकिन अल्लाह की कृपा से मुझे ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है। मैंने सोचा कि मुझे पिंजरे में क्यों रखा जाए? पिंजरे में बंद रहना किसे पसंद है? आजाद जिंदगी सभी को पसंद है।’फैज़ल खान ने आगे कहा कि पिंजरे में बंद होने में कोई मजा नहीं है और उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें आमिर खान के घर में एक बार पिंजरे में बंद कर दिया गया था और उनका फिर से पिंजरे में आने का इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं आजाद रहना चाहता हूं और पानी की तरह बहना चाहता हूं।’
फैज़ल ने किया कई फिल्मों में काम
फैज़ल ने 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ में खलनायक का रोल करते हुए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पिता की 1990 की फिल्म ‘तुम मेरे हो’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। उन्होंने मदहोश (1994) और चिनार दास्तान-ए-इश्क (2015) जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। इसके बाद साल 2021 में उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा और फैक्ट्री फिल्म बनाई, जिसमें उन्होंने एक्टिंग भी की। इसके अलावा उन्हें आमिर खान के साथ फिल्म ‘मेला’ में भी देखा गया था।
आमिर ने कहा था,’ तुम अच्छे एक्टर नहीं हो’
2021 में आई आमिर की फ़िल्म ‘फैक्ट्री’ के साथ फैज़ल का बतौर बतौर डायरेक्टर डेब्यू हुआ था। इस फ़िल्म को लेकर हुए एक इंटरव्यू में फैज़ल ने आमिर को लेकर कुछ राज खोले थे। जब इंटरव्यू में फैज़ल से पूछा गया कि क्या आमिर ने फिल्म मेला के बाद उन्हें काम दिलाने में मदद की थी? इस पर फैज़ल ने बताया, ‘आमिर ने मेला फिल्म के बाद मुझे कॉल करके कहा था तुम एक अच्छे एक्टर नहीं हो। मेला फ्लॉप हो गई है। आप एक्टिंग नहीं कर सकते इसलिए बेहतर है कि आप कुछ और करना शुरू कर दें।’ फैज़ल ने आगे कहा, “जब आमिर खान को लगता है कि मैं एक अच्छा एक्टर नहीं हूं और मैं परफॉर्म नहीं कर सकता हूं, तो मैं उनसे काम कैसे मांग सकता हूं या कैसे उनकी मदद ले सकता हूं।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!