आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर सरकारी और गैर-सरकारी काम में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। बैंक से लेकर स्कूल-कॉलेज में एडमिशन, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक हर जगह आधार की जरूरत होती है। ऐसे में इसमें दर्ज मोबाइल नंबर (Aadhaar Mobile Link) सही होना बेहद जरूरी है, क्योंकि किसी भी वेरिफिकेशन के लिए OTP उसी नंबर पर आता है। अगर आपके आधार में दर्ज पुराना मोबाइल नंबर बंद हो चुका है या आप अब उसका इस्तेमाल नहीं करते, तो तुरंत नया मोबाइल नंबर अपडेट कराना जरूरी है। आइए जानते हैं आसान शब्दों में पूरा प्रोसेस –
Aadhaar Mobile Link Update – आधार में मोबाइल नंबर अपडेट क्यों जरूरी?
जब भी आप आधार नंबर (Aadhaar Number) से जुड़े किसी काम जैसे बैंक अकाउंट खोलना, पैन कार्ड लिंक करना, गैस सब्सिडी लेना या किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए OTP (One Time Password) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। अगर वह नंबर बंद हो चुका है तो आप वेरिफिकेशन पूरा नहीं कर पाएंगे। इसलिए आधार कार्ड में चालू और एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
मोबाइल नंबर अपडेट करने की ऑफ लाइन प्रक्रिया
मोबाइल नंबर बदलने या अपडेट करने के लिए ऑनलाइन कागज अपलोड करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ नजदीकी Aadhaar Enrollment/Update Centre पर जाना होगा। वहां प्रक्रिया इस प्रकार होगी –
आधार अपडेट/सुधार फॉर्म भरें और नया मोबाइल नंबर लिखें।
यह फॉर्म आधार केंद्र पर जमा करें।
आपके बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट/आइरिस स्कैन) लिए जाएंगे।
आपको एक पावती (Receipt) दी जाएगी, जिसमें URN यानी Update Request Number लिखा होगा।
इस URN से आप आधार अपडेट की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
नया मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाने के बाद उसी पर OTP आने लगेगा। खास बात यह है कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। सिर्फ फॉर्म भरना और ₹50 का शुल्क देना होता है।
Aadhaar Mobile Link Update – मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे अपडेट करें? (How to update Mobile on Aadhar Online)
अगर आपका पुराना नंबर एक्टिव है, तो आप ऑनलाइन भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए –
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट ask.uidai.gov.in पर जाएं।
My Aadhaar टैब में जाकर Update Aadhaar पर क्लिक करें।
Online Aadhaar Services चुनें और Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर, नया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरें।
सुरक्षा के लिए कैप्चा डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
मोबाइल पर आए 6 अंकों का OTP डालकर वेरीफाई करें।
अब Submit OTP and Proceed पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।
आधार कार्ड से जुड़े नियम
नया मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बाद नया आधार कार्ड प्रिंट कराने की जरूरत नहीं है। UIDAI का टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी आप अपडेट की स्थिति जान सकते हैं। नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सक्रिय होना जरूरी है, ताकि OTP आ सके। आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर अपडेट होना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। चाहे Government Scheme Benefits लेना हो, बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करना हो या कोई Online Verification, सबकुछ OTP पर आधारित है। इसलिए अगर आपका पुराना नंबर बंद है तो तुरंत नया नंबर अपडेट कराएं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Nepal’s political landscape witnessed a major shift on Thursday as interim Prime Minister Sushila Karki announced a reduction in the voting age from 18...
A heartbreaking incident has come to light from Anantapur district in Andhra Pradesh. A 17-month-old girl named Akshita lost her life after accidentally falling...