Home Uncategorized 9 करोड़ ग्रामीणों को घर-घर नल से जल देकर जश्न-ए-आजादी का तोहफा...

9 करोड़ ग्रामीणों को घर-घर नल से जल देकर जश्न-ए-आजादी का तोहफा दे रही है योगी सरकार

519
0
SHARE
जल जीवन मिशन की सफलता में यूपी की बड़ी भूमिका, मार्च 2024 तक हर घर में आएगा शुद्ध जल
 
आज जब पूरा देश जश्न-ए-आजादी (Independence Day Celebration by Yogi Adityanath) मना रहा है, योगी सरकार जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के 9 करोड़ ग्रामीणों को हर घर जल योजना से नल से जल का तोहफा देकर 77 वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना रही है। इस दिन यूपी के डेढ़ करोड़ से अधिक घरों तक नल से जल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। यह पहला मौका होगा, जब राज्य के आधे से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को स्वतंत्रता दिवस पर इतनी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। हर घर को नल से जल मिलने से जहां गांव-गांव में रहने वाले ग्रामीणों के चेहरों पर खुशियां आएंगी, वहीं पानी के लिए मीलों का सफर तय करने वाली महिलाओं को भी राहत मिलेगी। राज्य सरकार की पहल पर स्वच्छ पेयजल मिलने से न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, बल्कि उनका जीवन स्तर भी काफी बेहतर होगा।

यूपी के ग्रामीण परिवारों के लिए यादगार बनेगा स्वतंत्रता दिवस, योगी सरकार ने दिया तोहफा

नमामि गंगे (Namami Gange) एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने The CSR Journal से ख़ास बातचीत करते हुए बताया कि आज 15 अगस्त के दिन यूपी के डेढ़ करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन से पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व को गांव-गांव में काम कर रही संस्थाएं नल कनेक्शन मिलने वाले परिवारों के साथ मिलकर मना रही हैं। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में 9 करोड़ ग्रामीणों को मिलने जा रही सौगात सरकार की बड़ी उपलब्धि है। हम आपको बता दें कि पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को यूपी की योगी सरकार काफी तेजी से पूरा कर रही है। (Har Ghar Nal se Jal Data of Uttar Pradesh) 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत के समय यूपी में केवल 1.97 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक ही नल से जल की सुविधा थी। योगी सरकार ने मात्र 4 सालों में काफी तेजी से कार्य करते हुए राज्य के 56.83 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा दिया है।

यूपी के ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल देकर योगी सरकार कर रही है सपना पूरा

बड़ी आबादी होने के बावजूद उत्तर प्रदेश देश में हर दिन सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य है। हर घर जल योजना से यूपी में प्रतिदिन 40,000 से अधिक घरों तक नल सप्लाई पहुंचाई जा रही है। इतना ही नहीं, जल जीवन मिशन की ‘हर घर जल’ योजना (Har Ghar Jal Yojana) से रविवार तक 1,49,14,331 ग्रामीण परिवारों तक नल से जल की सप्लाई शुरू हो चुकी है। 8,94,85,986 ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का सीधा लाभ मिलने लगा है। ‘हर घर जल’ योजना का लक्ष्य वर्ष 2024 तक यूपी के 2.62 करोड़ से अधिक परिवारों तक नल से जल पहुंचाना है।