संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बड़े meat businessman के ठिकानों पर Income Tax Department की चार दिन चली कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जांच में अब तक लगभग ₹400 करोड़ की टैक्स चोरी के पुख्ता सुराग मिले हैं। यह कार्रवाई India Frozen Foods Company के कई ठिकानों पर एक साथ की गई, जहां से टीम को bogus companies, unaccounted transactions, और illegal slaughtering से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
छापे में खुला अरबों का जाल, 4 करोड़ के गहने और 2 करोड़ नकद बरामद
सूत्रों के अनुसार, आयकर टीम को जांच के दौरान करीब ₹4 करोड़ के गहने, ₹2 करोड़ से अधिक नकदी, और कई जमीनों की रजिस्ट्री, बोगस कंपनी रिकॉर्ड, मोबाइल फोन और bank accounts की जानकारी मिली है।
जांच में पता चला है कि कंपनी बड़े पैमाने पर illegal animal slaughtering कर रही थी। जैसे ही आयकर टीम कंपनी के ठिकानों पर पहुंची, वहां काम कर रहे कई कर्मचारी मोबाइल फोन और दस्तावेज छोड़कर भाग गए, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया।
अधिकारियों ने 20 से अधिक घरों में अलमारियां तोड़कर छिपाए गए दस्तावेज जब्त किए। जांच में सामने आया कि कई फर्जी फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेनदेन हो रहा था। टीम को संदेह है कि यह पैसा अवैध रूप से पशु खरीद के लिए उपयोग किया जा रहा था।


