app-store-logo
play-store-logo
October 19, 2025

400 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा: संभल के Meat Business Empire पर Income Tax का बड़ा Action, करोड़ों की Cash और Gold बरामद?

The CSR Journal Magazine
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बड़े meat businessman के ठिकानों पर Income Tax Department की चार दिन चली कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जांच में अब तक लगभग ₹400 करोड़ की टैक्स चोरी के पुख्ता सुराग मिले हैं। यह कार्रवाई India Frozen Foods Company के कई ठिकानों पर एक साथ की गई, जहां से टीम को bogus companies, unaccounted transactions, और illegal slaughtering से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

छापे में खुला अरबों का जाल, 4 करोड़ के गहने और 2 करोड़ नकद बरामद

सूत्रों के अनुसार, आयकर टीम को जांच के दौरान करीब ₹4 करोड़ के गहने, ₹2 करोड़ से अधिक नकदी, और कई जमीनों की रजिस्ट्री, बोगस कंपनी रिकॉर्ड, मोबाइल फोन और bank accounts की जानकारी मिली है।
 जांच में पता चला है कि कंपनी बड़े पैमाने पर illegal animal slaughtering कर रही थी। जैसे ही आयकर टीम कंपनी के ठिकानों पर पहुंची, वहां काम कर रहे कई कर्मचारी मोबाइल फोन और दस्तावेज छोड़कर भाग गए, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया।
अधिकारियों ने 20 से अधिक घरों में अलमारियां तोड़कर छिपाए गए दस्तावेज जब्त किए। जांच में सामने आया कि कई फर्जी फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेनदेन हो रहा था। टीम को संदेह है कि यह पैसा अवैध रूप से पशु खरीद के लिए उपयोग किया जा रहा था।

संचालकों और कर्मचारियों से दोबारा होगी पूछताछ

आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को कंपनी के directors और employees से प्रारंभिक पूछताछ की।
लेकिन कई कर्मचारियों ने जान का खतरा बताकर बयान देने से मना कर दिया। अब विभाग इन सभी लोगों को नोटिस जारी कर लखनऊ स्थित Income Tax Investigation Unit में दोबारा तलब करेगा।
 बरामद दस्तावेजों की गहन जांच के बाद संचालकों और कर्मचारियों से फिर से पूछताछ की जाएगी, ताकि टैक्स चोरी और अवैध गतिविधियों की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

महिलाओं को आगे कर टीम को रोकने की कोशिश, पुलिस ने संभाली कमान

जांच के दौरान कई illegal slaughterhouses में अनियमितताएं पाई गईं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को जितनी अनुमति थी, उससे कहीं अधिक संख्या में animals का कटान किया जा रहा था।
टीम जब पतली गलियों से होते हुए बूचड़खानों तक पहुंची तो वहां महिलाओं को आगे कर टीम को रोकने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, unknown people ने जांच टीम का पीछा भी किया, लेकिन अधिकारी नहीं रुके और हर ठिकाने पर छापा मारकर सबूत इकट्ठा किए।
स्थिति को देखते हुए Sambhal Police ने तुरंत अतिरिक्त फोर्स भेजी और पूरी कार्रवाई सुरक्षा के बीच पूरी की गई।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos