app-store-logo
play-store-logo
August 30, 2025

Bihar Voter List में जुड़ेंगे 11.36 Lakh नए Voters

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly Election 2025 को लेकर Voter List का Special Intensive Revision (SIR) अंतिम चरण में है। अब Claim-Objection दर्ज कराने के लिए केवल तीन दिन बचे हैं। इस बीच बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने आवेदन किया है और कई पुराने मतदाताओं ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं।
चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 2,11,650 Voter ने Claim और Objection दाखिल किए हैं। वहीं, पिछले 29 दिनों में 11,36,565 Youth Voter (18 वर्ष से अधिक आयु वाले) ने पहली बार Form-6 के जरिए नाम जोड़ने के लिए आवेदन जमा किया है। इससे साफ है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में युवा वोट डालते नजर आएंगे।

Political Parties के Booth Level Agents भी सक्रिय

Election Commission ने बताया कि 12 Political Parties के 1.60 Lakh से अधिक Booth Level Agents (BLA) ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई है। इनमें CPIML के BLA सबसे आगे हैं, जिन्होंने अब तक सबसे अधिक 108 Voter Claims-Objection दर्ज कराए हैं। वहीं, RJD की ओर से शुक्रवार को 9 Form जमा कराए गए।

Opposition Parties ने उठाई Demand – बढ़ाई जाए Time Limit

हालांकि, विपक्षी दल इस प्रक्रिया से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिख रहे। RJD और AIMIM ने आरोप लगाया है कि कई पात्र मतदाता अभी भी Voter List में शामिल नहीं हो पाए हैं। दोनों पार्टियों ने Supreme Court में अर्जी दाखिल कर Claim-Objection दर्ज करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है।
RJD का कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनका नाम Draft List में शामिल नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें अपना दावा दर्ज कराने के लिए और समय दिया जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर AIMIM ने भी RJD का साथ दिया है।

Supreme Court में सुनवाई 8 सितंबर को

इन अर्जियों पर सुनवाई की तारीख तय हो चुकी है। Supreme Court अब इस मामले पर 8 September 2025 को सुनवाई करेगा। फिलहाल, Claim-Objection दर्ज कराने की अंतिम 

तारीख 1 September 2025 ही तय है

Bihar Election 2025 से पहले Voter List Revision बेहद अहम प्रक्रिया है। अब तक 11 Lakh से अधिक New Voter जुड़ चुके हैं, लेकिन Opposition का मानना है कि हजारों लोग अभी भी इससे वंचित हैं। अब सबकी निगाहें Supreme Court की सुनवाई पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि Voter List Revision की Deadline बढ़ाई जाएगी या नहीं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos