app-store-logo
play-store-logo
November 10, 2025

UP Schools Vande Mataram Compulsory: अब यूपी के हर स्कूल-कॉलेज में वंदे मातरम अनिवार्य

The CSR Journal Magazine

सीएम योगी बोले – अगर कोई जिन्ना पैदा होगा, तो दफन कर देंगे!

UP Schools Vande Mataram Compulsory: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक ऐतिहासिक और प्रतीकात्मक फैसला लेते हुए राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों में वंदे मातरम गाना अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले की घोषणा गोरखपुर में आयोजित एकता यात्रा के दौरान की, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी।

 

वंदे मातरम सिर्फ गीत नहीं, यह भारत की आत्मा है – योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा और एकता का प्रतीक है। इससे हमें देश की अखंडता और समर्पण की भावना का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत का अस्तित्व है, तब तक वंदे मातरम की गूंज देश में सुनाई देती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि UP Government यह सुनिश्चित करेगी कि हर स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान में Vande Mataram National Song वंदे मातरम का गायन अनिवार्य रूप से किया जाए।

विरोध करने वालों पर सीएम योगी का तीखा हमला

सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए कहा, अगर कोई जिन्ना इस देश की अखंडता को तोड़ने के लिए पैदा होता है, तो हम उसे दफन कर देंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब भाषा, जाति और मजहब के नाम पर समाज को बाँटने की कोशिश की जा रही है, तब “वंदे मातरम” लोगों को एकता की डोर में बांधने का काम करता है। योगी ने जोर देते हुए कहा कि कोई भी धर्म, कोई भी जाति या मजहब राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता। जो भारत की एकता को चुनौती देगा, उसका विरोध लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा।

UP में शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय भावना पर जोर

सीएम योगी के इस ऐलान के बाद Uttar Pradesh Education Department को आदेश दिया गया है कि स्कूलों और कॉलेजों में वंदे मातरम को दैनिक प्रार्थना या सभा में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द ही इस संबंध में सभी शैक्षणिक संस्थानों को सर्कुलर जारी करेगी। सरकार का मानना है कि वंदे मातरम गाना बच्चों में National Pride, Unity और Cultural Awareness की भावना जगाएगा।

History Importance of Vande Mataram: वंदे मातरम का ऐतिहासिक महत्व

वंदे मातरम की रचना बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 1875 में की थी। इसे बाद में आनंदमठ उपन्यास में शामिल किया गया और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक बन गया। 1905 में पहली बार इसे राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बनाया गया और आज भी यह भारत की राष्ट्रीय पहचान और गौरव का प्रतीक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह फैसला न केवल शिक्षा व्यवस्था में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है, बल्कि यह एक सख्त राजनीतिक संदेश भी देता है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रगीत के विरोध को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वंदे मातरम अब सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में हर सुबह का अभिन्न हिस्सा बनने जा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos