Home Header News Yami Gautam भी हुई हैं Eve Teasing की शिकार, खुद बताया आपबीती

Yami Gautam भी हुई हैं Eve Teasing की शिकार, खुद बताया आपबीती

400
0
SHARE
Yami Gautam
 
Yami Gautam: यामी गौतम इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धूम धाम’ को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। Film Dhoom Dhaam के सिलसिले में Yami Gautam ने एक इंटरव्यू में ये खुद स्वीकार किया कि वो Eve Teasing की शिकार हुई थी। एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए यामी गौतम ने बताया कि ‘प्यार का दिन’ कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे (Valentine Day Yami Gautam) से उन्हें दिक्कत होती है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। यामी ने अपने साथ घटी एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी। यामी ने लड़के की हरकत का पलटकर जवाब भी दिया था। मगर उस घटना की वजह से वो आज भी ‘वैलेंटाइन डे’ पर अनकम्फर्टेबल महसूस करती है।

बाइक पर सवार लड़के करते थे यामी को फॉलो

यामी ने कहा, “मुझे याद है कि वैलेंटाइन डे के दौरान, मुझे नहीं पता लेकिन मुझे ये दिन बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो जाया करती हूं।” उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, “कई बार सर्दियों के वक्त में जब डैड शहर से बाहर होते थे और हमें ट्यूशन जाना होता था तो हम आने-जाने के लिए रिक्शा इस्तेमाल करते थे। जब हम रिक्शा पर जाते थे तो लड़के बाइक पर सवार होकर रिक्शे को फॉलो करने लगते थे। ये बहुत अनकम्फर्टेबल हो गया था।”

एक लड़के ने की थी यामी का हाथ पकड़ने की कोशिश

यामी ने आगे बताया, “उस दिन वैलेंटाइन डे था, जब वो लड़के रिक्शा फॉलो करते थे तो मैं उन्हें घूर कर देखती और इग्नोर कर दिया करती थी। मगर एक दिन की बात है, दो लड़के बाइक पर थे और शायद वो इस बात से चिढ़ गए कि ये कोई रिएक्शन नहीं दे रही। फिर वो मेरे रिक्शा के बराबर में बाइक चलाने लगे। उनमें से एक लड़के ने इसके बाद मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश की।”

Yami Gautam ने लड़के को मारा थप्पड़

इसके आगे की घटना का जिक्र करते हुए यामी ने आगे कहा, “जैसे ही हाथ पकड़ने के लिए उसने अपना हाथ आगे बढ़ाया, मैंने उसे बहुत जोर से थप्पड़ मार दिया। मुझे नहीं पता कि मुझमें ये हिम्मत कहां से आई। क्योंकि मैं रिक्शा पर थी और वो बाइक पर थे। कुछ गड़बड़ भी हो सकती थी। लेकिन वो इससे डर कर भाग गए।

Yami Gautam and Pratik Gandhi की आने वाली Film है Dhoom Dhaam

Yami Gautam and Pratik Gandhi की एक फिल्म आने वाली है जिसका नाम Dhoom Dhaam है। ये फिल्म NetFlix पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को यह संदेश दे रहा है कि यह एक पति-पत्नी की कहानी है, जिनकी जिंदगी शादी के बाद एक बड़े बदलाव से गुजरती है। ट्रेलर में प्रतीक गांधी का किरदार इस बदलाव को दर्शाता है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी का असली रूप शादी के बाद देखने को मिलता है। फिल्म में एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, जबकि टीजर और ट्रेलर से यह भी साफ हो गया है कि इसमें कॉमेडी का भी एक मजेदार तड़का डाला गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है। यह फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, और इस दिन के खास मौके पर यह रोमांचक और दिलचस्प फिल्म दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध होगी।