app-store-logo
play-store-logo
January 9, 2026

WPL 2026 का धमाका: मुंबई इंडियंस vs RCB – ओपनिंग मैच में टक्कर, मैच कब और कहां देख पाएंगे लाइव?

The CSR Journal Magazine
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज़ शुक्रवार से होने जा रहा है, और पहले ही मुकाबले में क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच दोगुना होने वाला है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। इस सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे, जो दो शहरों – नवी मुंबई और वडोदरा – में आयोजित होंगे। शुरुआती 11 मुकाबले डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में होंगे, जबकि बाकी के मैच वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होंगे।
लीग स्टेज की समाप्ति 1 फरवरी को होगी। लीग के टॉप पर रहने वाली टीम सीधे 5 फरवरी के फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 3 फरवरी को एलिमिनेटर खेलेंगी। इस सीजन में दो डबल-हेडर मुकाबले भी शामिल हैं – पहला 10 जनवरी को गुजरात और यूपी के बीच, और दूसरा 17 जनवरी को यूपी और मुंबई के बीच।

MI vs RCB: पिछला रिकॉर्ड

मुंबई और बेंगलुरु के बीच अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें MI ने 4 मुकाबले जीते, जबकि RCB ने 3 में जीत दर्ज की है। पिछले तीन सीजन में MI दो बार विजेता रही, वहीं RCB ने एक बार खिताब अपने नाम किया। इस हिसाब से यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण टकराव साबित होगा।

खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इस मैच में कई सितारे फैंस को रोमांचित करेंगे। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था, वहीं स्मृति मंधाना टॉप रन स्कोरर रही हैं। इन दोनों पर निश्चित रूप से सभी की निगाहें रहेंगी। MI की 17 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी को टीम ने खास भूमिका देने का संकेत दिया है। नीलामी से पहले उन्हें हरमनप्रीत, साइवर-ब्रंट, मैथ्यूज और अमनजोत जैसे खिलाड़ियों के साथ रिटेन किया गया था। ओपनिंग पारी में उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है।
RCB की तरफ से चोटिल श्रेयंका पाटिल पर भी ध्यान रहेगा। 20 साल की यह खिलाड़ी 2023 में RCB के लिए डेब्यू कर चुकी हैं और भारतीय टीम में जगह बना चुकी हैं। वहीं, एल्या पेरी के आखिरी समय में बाहर होने से टीम चयन और रणनीति में हलचल हो सकती है।

पिच और मौसम का असर

नवी मुंबई की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन दूसरे हाफ में ओस की संभावना रहेगी। तेज गेंदबाज शुरुआत में कुछ मदद पा सकते हैं। पिछली 11 डब्ल्यूपीएल मैचों में केवल तीन ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीत पाईं हैं। टी20 में पहली पारी का औसत स्कोर 169 रन रहा है।

लाइव स्ट्रीमिंग और मैच का समय

MI vs RCB का मुकाबला 9 जनवरी, शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी, जबकि टॉस लगभग 7 बजे होने की संभावना है। ओपनिंग सेरेमनी के कारण टॉस थोड़ी देर से हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित लाइनअप

RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष, नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, कुमार प्रथ्योशा, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता, लिन्से स्मिथ।
MI: हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, सैका इशाक, निकोला केरी।

रोमांचक मुकाबला तय करेगा टॉप टीम

इस ओपनिंग मैच से न सिर्फ सीजन की शुरूआत होगी, बल्कि MI और RCB की फॉर्म और ताकत का अंदाजा भी मिलेगा। फैन्स के लिए यह मुकाबला हाई वोल्टेज ड्रामा, तेज रन, और शानदार कैच से भरपूर रहने वाला है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos