Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 17, 2025

Women Success Story: कभी घर चलाने के लिए पकड़ती थी मछली, अब लहरों पर करेगी राज, कावेरी डिमर नेवी में शामिल

Women Success Story: आज महिला दिवस (International Women’s Day) है ऐसे में आईये ऐसी कुछ महिलाओं की बात करते है जिन्होंने अपने जज्बे से वो कारनामा कर दिखाया जिससे आज उनकी वाहवाही हो रही है। खंडवा जिले की गरीब लेकिन जज़्बे से लबरेज़ बेटी कावेरी डिमर (Kaveri Dimar Story), जो कभी पिता के कर्ज चुकाने के लिए नर्मदा नदी में मछलियां पकड़ती थी, आज इंडियन नेवी में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए तैयार है। संघर्ष, मेहनत और हौसले की ऐसी कहानी शायद ही पहले सुनी गई हो। कावेरी ने इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में नाव चलाकर तैराकी सीखी और फिर ऐसा हुनर दिखाया कि विदेशों तक नाम गूंज उठा। मात्र 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई, एशियन चैंपियनशिप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओलंपिक क्वालिफायर समेत कई बड़े टूर्नामेंट में दमखम दिखाया। नेशनल चैंपियनशिप में 45 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देशभर में अपनी पहचान बना ली।

Women Success Story: पिता का कर्ज चुकाने के लिए जाल से मछली निकालती थी बेटियां

कावेरी की काबिलियत को सोशल मीडिया ने नई उड़ान दी। नाव चलाने का वीडियो वायरल हुआ, तो तत्कालीन खेल अधिकारी जोसफ बक्सला ने गांव पहुंचकर तीनों बहनों को भोपाल स्पोर्ट्स अकादमी में ट्रायल दिलवाया। कावेरी का प्रदर्शन सबसे बेहतर निकला और 2016 में उसे एमपी वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में दाखिला मिल गया। 40 हजार के कर्ज में डूबे पिता ने जब नदी में जाल डालकर मछलियां पकड़नी शुरू कीं, तो बेटियां भी साथ आ गईं। सुबह-सुबह तीनों बहनें जाल से मछली निकालकर ठेकेदार को बेचतीं, ताकि पिता का कर्ज उतार सके। परिवार का पेट पालने के लिए बचपन से मेहनत करने वाली कावेरी, अब देश की रक्षा के लिए समंदर की लहरों पर राज करेगी!

नर्मदा की लहरों से दुनिया तक पहुंचने का सफर

अब कावेरी का सिलेक्शन इंडियन नेवी में हो गया है। इंडियन नेवी में चयन के बाद जब कावेरी अपने गांव लौटी, तो मां-बाप की आंखों में यकीन नहीं हो रहा था। तिलक लगाकर बेटी का सम्मान किया, गांववालों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।  गांव की इस बेटी ने बता दिया कि हालात कैसे भी हों, अगर इरादे मजबूत हैं, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है! International Women’s Day

Latest News

Popular Videos