राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक धार्मिक स्थल पहुंचे, जहां पोस्टर और नारे लगाए गए। देर रात नारेबाजी और पोस्टरों को लेकर तनाव फैल गया। दूसरे पक्ष की भीड़ जमा होने लगी। देखते ही देखते विवाद बढ़ने लग गया। दोनों पक्षों ने नारेबाजी शुरू कर दी। आमने-सामने हो गए। पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ जार्ज व एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। माहौल देखते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया। कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एक पक्ष ने विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की। करीब 3 घंटे प्रदर्शन चला और पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। Jaipur News, Balmukundacharya News
जयपुर में गरमाया माहौल, पुलिस बल की भारी तैनाती की गयी है
पूरे मामले को लेकर एक पक्ष ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। विधायक बालमुकुंद आचार्य समेत अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया। मौके पर शांति है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ जार्ज ने कहा कि शुक्रवार देर रात बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार में दो पक्षों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसमें हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को देखते हुआ शहर भर में पुलिस पिकेट्स तैनात किए गए हैं, खासकर शहर के किलेबंदी वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में तीन आरएसी कंपनियां, एक एसटीएफ और दो नियमित कंपनियों को मौके पर तैनात किया गया है। सभी अधिकारी फील्ड में हैं और हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। Jaipur Protest News
कौन हैं बालमुकुंद आचार्य (Who is Balmukundacharya)
जयपुर की हवा महल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य विधायक होने के साथ-साथ हाथोज धाम पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। बालमुकुंद आचार्य को गौवों से भी बहुत लगाव है। ज्यादातर समय वो गौशाला में बिताते हैं। वो संत जीवन के साथ साथ राजनीति भी करते है और बॉलीवुड से भी जुड़ाव रहा है। मुंबई में जहां ज्योतिष के क्षेत्र में उनसे कई फिल्मी सितारों ने संपर्क किया, जिनमें प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव, सावन कुमार और गोविंदा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। बिग बॉस सीजन 2 में भी उन्हें बतौर मेहमान बुलाया गया था, लेकिन खान-पान और जीवन शैली को लेकर अपनी शर्तों के लिए उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।