अगर आप मुंबई में नौकरी की तलाश कर रहे है तो शनिवार को आप कांदिवली पहुंच जाईये, वो भी अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ। दरअसल मुंबई के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले का आयोजन शनिवार, 12 अप्रैल को किया जा रहा है। यह मेला कांदिवली (पश्चिम) स्थित भुरामाई हॉल, शांतिलाल मोदी रोड, ईरानी वाड़ी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
Walk In Interview Jobs in Mumbai: मौके पर नौकरी चाहिए तो यहां आईये
यह जानकारी जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, मुंबई उपनगर के सहायक आयुक्त शैलेश अर्जुनराव भगत ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में मुंबई की कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी और अपने रिक्त पदों के लिए मौके पर ही कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेकर सिलेक्ट कर लेंगे। मेले के दौरान Jobs Candidates को राज्य सरकार के विभिन्न महामंडलों द्वारा चलाई जा रही रियायती Loans Schemes की भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, कई ऐसी प्रशिक्षण संस्थाएं भी उपस्थित रहेंगी जो युवाओं को Free Skill Development Training देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम करती हैं।
Walk In Interview Jobs in Mumbai: कई नामचीन कंपनियां होंगी मौके पर मौजूद, डायरेक्ट मिलेगी नौकरी
इस मेले के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना और प्रधानमंत्री इंटर्न योजना का लाभ भी पात्र उम्मीदवारों को मिलेगा। इससे न केवल युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई धारक और विभिन्न शाखाओं के ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अच्छे अवसर उपलब्ध रहेंगे। आयोजकों ने युवाओं से अपील की है कि वे इस मेले में भाग लेने के लिए अपने बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। इस मेले से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होने की संभावना है।