app-store-logo
play-store-logo
September 9, 2025

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: संसद भवन में मतदान, एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर

The CSR Journal Magazine
जुलाई 2025 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया। जबकि उनका कार्यकाल 2027 तक चलने वाला था, उनके अचानक इस्तीफ़े ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी। इसके बाद चुनाव आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की, जिसके तहत 9 सितम्बर 2025 को संसद भवन में मतदान कराया गया।

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

भारतीय संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव केवल सांसदों द्वारा किया जाता है।
इसमें शामिल होते हैं:

  1. लोकसभा के 543 सदस्य
  2. राज्यसभा के 233 निर्वाचित व 12 मनोनीत सदस्य- कुल मिलाकर 788 सांसद
चुनाव एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote) और गुप्त मतदान के जरिए होता है। सांसद अपने मतपत्र पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय वरीयता अंकित करते हैं। यदि कोई उम्मीदवार पहले चरण में जरूरी मत प्राप्त नहीं करता, तो सबसे कम वोट पाने वाले के मत दूसरे वरीयता के अनुसार अन्य उम्मीदवारों को ट्रांसफ़र कर दिए जाते हैं। यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक कोई उम्मीदवार बहुमत हासिल न कर ले।

प्रमुख उम्मीदवार

  1. एनडीए उम्मीदवार: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन
  2. इंडिया गठबंधन उम्मीदवार: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुधर्शन रेड्डी

मतदान का माहौल

मतदान 9 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी था। मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और देर रात तक परिणाम आने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल रहे। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, प्रियंका गांधी और कई अन्य प्रमुख नेताओं ने भी मतदान किया।
संसद भवन में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा और गंभीर माहौल बना रहा। सभी सांसदों को विशेष पेन उपलब्ध कराए गए, ताकि मतदान में कोई त्रुटि न हो और मत रद्द न किए जाएं।

विपक्ष की रणनीति और क्रॉस-वोटिंग की आशंका

इंडिया गठबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। एनडीए का स्पष्ट बहुमत। इसलिए विपक्ष ने अपने सांसदों के बीच मॉक वोटिंग (पूर्वाभ्यास) कराई, ताकि मत डालने में कोई गलती न हो।
बीजेडी (BJD) और बीआरएस (BRS) ने मतदान से दूरी बना ली है। बीआरएस ने कहा कि वे किसानों की समस्याओं और उर्वरक संकट को उजागर करने के लिए इस चुनाव से दूर हैं। वहीं बीजेडी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे एनडीए और इंडिया, दोनों से समान दूरी बनाए रखना चाहते हैं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos