उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बाल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए कुल 94 लाख 40 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब ब्लॉक के कई केंद्र भवन की कमी से जूझ रहे हैं और बच्चों एवं कार्यकर्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
98 केंद्रों के पास नहीं है स्थायी भवन
ब्लॉक में कुल 98 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जो अभी भी स्थायी भवन की कमी का सामना कर रहे हैं। इन केंद्रों का संचालन किराए के भवनों या सामुदायिक स्थानों में हो रहा है। इससे न केवल बच्चों की सुरक्षा और सुविधा प्रभावित हो रही है, बल्कि कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
आठ गांवों में होंगे नए भवन
मंजूरी मिलने के बाद आठ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण की योजना बनाई गई है। यह भवन ग्राम पंचायत बंदगीपुर, बरायन, चंदौली, मेहंदीपुर, सुलतानपुर भकोसा और पांडेपुरवा सहित आठ गांवों में बनाए जाएंगे। हर भवन का निर्माण लगभग 11 लाख 80 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा।
वित्तीय व्यवस्था और बजट
इन भवनों के निर्माण के लिए कुल लागत का वितरण इस प्रकार किया गया है:
-
दो लाख रुपये बाल विकास एवं परियोजना विभाग से।
-
दो लाख रुपये ग्राम पंचायत की ग्राम निधि मद से।
-
सात लाख 80 हजार रुपये ग्राम पंचायत के मनरेगा मद से।

