उत्तर प्रदेश को देश के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक की सौगात मिलने जा रही है। 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे फरवरी के दूसरे सप्ताह में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होते ही मेरठ से प्रयागराज का 12–13 घंटे का सफर सिमटकर महज 6 से 7 घंटे में पूरा हो सकेगा। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ यात्रा का समय घटाएगा, बल्कि प्रदेश के आर्थिक विकास को भी नई गति देगा।
कहां से कहां तक है गंगा एक्सप्रेसवे?
गंगा एक्सप्रेसवे की शुरुआत मेरठ के बिजौली गांव के पास से होती है और यह सीधे प्रयागराज तक जाता है। मेरठ में खड़खड़ी टोल प्लाजा पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर समेत कई जिलों से होकर गुजरता है, जिससे इन इलाकों की कनेक्टिविटी पहले से कहीं बेहतर हो जाएगी।
मेरठ से प्रयागराज तक कितना लगेगा टोल?
यात्रियों के लिए सबसे बड़ा सवाल टोल को लेकर है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने प्रस्तावित टोल दरें तय कर ली हैं।
-
कार, जीप और वैन से मेरठ से प्रयागराज का एकतरफा टोल करीब 1515 रुपये होगा।
-
आने-जाने (राउंड ट्रिप) पर यही शुल्क लगभग 3030 रुपये पड़ेगा।
प्रति किलोमीटर अनुमानित टोल दरें:
-
कार/जीप/वैन व हल्के वाहन: 2.55 रुपये
-
हल्के वाणिज्यिक वाहन व मिनी बस: 4.05 रुपये
-
बस और ट्रक: 8.15 रुपये
-
भारी निर्माण वाहन: 12.55 रुपये
-
ओवरसाइज वाहन: 16.05 रुपये

