app-store-logo
play-store-logo
January 9, 2026

Uttar Pradesh बन रहा Global IT Hub, निर्यात और रोजगार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

The CSR Journal Magazine

युवाओं के लिए खुल रहे नए अवसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से Global IT Hub बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बेहतर होते Infrastructure, निवेश अनुकूल माहौल और मजबूत कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश आज आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में अपनी जगह बना चुका है। वर्ष 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश ने इस सेक्टर में जो प्रगति की है, वह अब प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ बनती जा रही है।

2030 तक दोगुनी हिस्सेदारी का लक्ष्य

योगी सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक देश के कुल IT Export में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी को मौजूदा 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत तक पहुंचाया जाए। इसके लिए आईटी सेवाओं और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को समान रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। यह रणनीति प्रदेश के निर्यात आधार को लगातार मजबूत कर रही है।

नोएडा से लखनऊ तक IT और Electronics का विस्तार

आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र और लखनऊ जैसे शहर आईटी सेवाओं, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और Data Based Industries के बड़े केंद्र बनकर उभरे हैं। यहां स्थापित हो रही Assembly Units, कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और आईटी सर्विस कंपनियों ने प्रदेश की वैश्विक पहचान को नई मजबूती दी है।

निर्यात के आंकड़ों में ऐतिहासिक उछाल

उत्तर प्रदेश से Electronics Export वर्ष 2017 में जहां करीब 3,862 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 44,744 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह IT Services Export भी 55,711 करोड़ रुपये से बढ़कर 82,055 करोड़ रुपये हो चुका है। यह बढ़ोतरी सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि प्रदेश पर बढ़ते Global Investors Trust को भी दर्शाती है।

युवाओं को मिल रहा सबसे बड़ा फायदा

इस तेजी से बढ़ते आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के युवाओं को मिल रहा है। हजारों की संख्या में Direct और Indirect Employment Opportunities पैदा हो रही हैं। Skill Development, तकनीकी प्रशिक्षण और Startup Ecosystem के विस्तार से युवा अब केवल नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि Innovation और Entrepreneurship के नए वाहक बन रहे हैं।

निवेशकों की पहली पसंद बन रहा यूपी

योगी सरकार द्वारा किए गए नीतिगत सुधारों ने निवेश प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाया है। Single Window System, मजबूत कानून व्यवस्था, बेहतर लॉजिस्टिक्स और आधुनिक औद्योगिक ढांचा आज उत्तर प्रदेश को Global Investment Destination के रूप में स्थापित कर रहा है। यही वजह है कि प्रदेश अब आधुनिक तकनीक और डिजिटल विकास का मजबूत केंद्र बनता जा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos