चुनावों में भागीदारी बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग लगातार प्रयासरत है। समाज का हर तबका चुनाव में हिस्सा ले इसलिए चुनाव आयोग द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश के ट्रांसजेंडर (LGBTQ+ of Uttar Pradesh) भी अब मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इसके लिए वो निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस पहल की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले से होने जा रही है। रविवार को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी (Transgender Day of Visibility (TDOV) के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर सवांद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर्स ने अपने विचार भी रखे और मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय योगदान देने का आश्वासन भी दिया।
यूपी के ट्रांसजेंडर करेंगे वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने में योगदान
यूपी की ट्रांसजेंडर अमृता सोनी एवं पूजा मिश्रा ने अपने सभी ग्रुप समेत लगभग 22 ट्रांसजेंडर्स के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान ट्रांसजेंडर ग्रुप की मुखिया अमृता सोनी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में कई सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी लोग गांव हो या शहर सभी स्थानों पर मांगलिक कार्यक्रम के लिए जाते हैं और हम लोग जिले में अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम करेंगे और इस अनूठी पहल के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही हम सभी लोग भी बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। (Uttar Pradesh Election News)
वोटिंग परसेंटेज शत प्रतिशत करवाने पर जोर देंगे यूपी के Transgender
ट्रांसजेंडर संवाद में गोण्डा जिले की डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि ट्रांसजेंडर कम्युनिटी का आम जनता से जुड़ाव बहुत ही अच्छा है। अन्य वालंटियर के मुकाबले ट्रांसजेंडर आमजन से ज्यादा जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 25 लाख से अधिक मतदाता है। उसमें से 97 ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि भारत में होने वाला लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है। इसमें ट्रांसजेंडर कम्युनिटी का भी अहम रोल है। उन्होंने सभी ट्रांसजेंडर वोटरों को मतदान करने के अपील की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सभी लोगों को चुनाव में शामिल करने पर जोर दे रहा है।