उत्तर प्रदेश में पर्यटन (Uttar Pradesh Tourism) सुविधाओं को मजबूत करने और स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए यूपी टूरिज्म ने होम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पर्यटन विभाग 14 से 30 जनवरी तक प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाएगा। इस अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ना और लंबित आवेदनों का मौके पर निपटारा करना है। इस दौरान पर्यटन विभाग की टीमें प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों वाले शहरों और जिलों में पहुंचेंगी। स्थानीय लोगों को योजना के फायदे बताए जाएंगे और जो आवेदन पहले से लंबित हैं, उनकी जांच कर पात्र आवेदकों को तुरंत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इससे उन लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, जो जानकारी के अभाव में अब तक इस योजना से नहीं जुड़ पाए थे।
UP Tourism Homestay Yojana: पर्यटन और रोजगार दोनों को मिलेगा बढ़ावा
होम स्टे और Bread and Breakfast योजना-2025 का उद्देश्य सिर्फ पर्यटकों को सस्ती और बेहतर सुविधा देना ही नहीं है, बल्कि स्थानीय परिवारों के लिए अतिरिक्त आय का जरिया भी तैयार करना है। इस योजना के तहत लोग अपने घर के कुछ कमरों को होम स्टे के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं और पर्यटकों को ठहरने के साथ घरेलू भोजन और स्थानीय संस्कृति का अनुभव करा सकते हैं। पर्यटन विभाग का मानना है कि इससे महंगे होटलों पर निर्भरता कम होगी और पर्यटकों को स्थानीय परिवेश में रहने का मौका मिलेगा। वहीं, स्थानीय लोगों को बिना बड़े निवेश के रोजगार और आय के अवसर मिलेंगे।
UP Tourism Homestay Yojana: हर जिले में बजट, मजबूत प्रचार-प्रसार
इस जागरूकता अभियान के लिए सरकार ने हर जिले को करीब 2 लाख रुपये का बजट दिया है। इस राशि का उपयोग प्रचार सामग्री, जनसंपर्क कार्यक्रम और स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने में किया जाएगा। विभाग का कहना है कि यह अभियान प्रदेश के Tourism Ecosystem को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
इन शहरों पर रहेगा खास फोकस
UP Tourism Homestay Yojana: मथुरा, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख पर्यटन जिलों में इस योजना पर विशेष जोर दिया जाएगा। महाकुंभ, अयोध्या दीपोत्सव और मथुरा रंगोत्सव जैसे बड़े आयोजनों के दौरान होम स्टे योजना पर्यटकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। कुल मिलाकर, यूपी टूरिज्म का यह अभियान पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय रोजगार को नई रफ्तार देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Bollywood lovers have a reason to rejoice this Valentine’s week as the iconic 2003 romantic drama Tere Naam, starring Salman Khan and Bhumika Chawla,...
A Delhi-based human rights watchdog, the Rights & Risks Analysis Group (RRAG), has alleged a series of targeted attacks against Hindu minorities in Bangladesh,...