app-store-logo
play-store-logo
December 4, 2025

देखें कौन-कौन से यूपी के स्टेशन बनेंगे Super Modern — ट्रेन सफर अब और आरामदायक

The CSR Journal Magazine
भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1,337 स्टेशनों को आधुनिक city-centre स्टेशनों में बदलने का लक्ष्य रखा है। इन में से सबसे ज़्यादा 157 स्टेशन अकेले उत्तर प्रदेश में चुने गए हैं, जो किसी भी राज्य की तुलना में सर्वाधिक संख्या है। इसका कारण साफ हैI यूपी में 1,100 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं और हर महीने करीब 2.5 करोड़ यात्री ट्रेन से सफर करते हैं।
रेलवे के मुताबिक जिन प्रमुख स्टेशनों को चुना गया है, उनमें गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, धामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, पीलीभीत, बरेली, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, मोदीनगर, रामघाट आदि शामिल हैं। बड़े स्टेशनों में लखनऊ सिटी, वाराणसी कैंट, मथुरा जंक्शन, गोरखपुर भी शामिल किए गए हैं।

यूपी में इतने स्टेशन क्यों? समझिए बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश का रेलवे नेटवर्क भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है। इसलिए रेलवे ने राज्य में अधिकतम स्टेशन चुने। यूपी को देश के रेल-नक्शे का दिल कहा जाता है और यहां से कई प्रमुख रूट गुजरते हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार, इन स्टेशनों को आधुनिक बनाने से यात्रियों को बेहतर सुविधा, तेज कनेक्टिविटी सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिलेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी के स्टेशन पूरी तरह बदल जाएंगे। यात्रियों को मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं इस प्रकार हैंI
  • आसान प्रवेश–निकास और इंटर-मॉडल कनेक्टिविटी- स्टेशनों पर ड्रॉप-एंड-गो, ई-रिक्शा/ऑटो स्टैंड, टैक्सी जोन और साफ-सुथरा यात्री प्रवाह मिलेगा।
  • विशाल पार्किंग और बेहतर ट्रैफिक सिस्टम- अब स्टेशन के बाहर जाम नहीं लगेगा, क्योंकि वाहन प्रबंधन सिस्टम हाई-टेक तरीके से तैयार किया जा रहा है।
  • लिफ्ट, एस्केलेटर और दिव्यांग-अनुकूल डिजाइन- दिव्यांगजनों और बुज़ुर्गों के लिए स्टेशन खास तौर पर सुविधाजनक बनाए जा रहे हैं।
  • मॉडर्न वेटिंग रूम, फूड-कोर्ट और शॉपिंग एरिया- यात्रियों के बैठने और खाने-पीने के लिए एयरपोर्ट जैसा अनुभव मिलेगा।
  • साफ शौचालय, RO पानी, बेहतरीन लाइटिंग- स्वच्छता और हाई-क्वालिटी पीने के पानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
  • फ्री वाई-फाई और डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम- हर प्लेटफॉर्म पर हाई-टेक सूचना सिस्टम लगेगा।
  • स्थानीय संस्कृति की झलक- हर स्टेशन को उस जिले की स्थानीय कला और वास्तुकला के अनुरूप सजाया जाएगा।

 काम की प्रगति: क्या हुआ और आगे क्या?

22 मई 2025 को प्रधानमंत्री ने देशभर के 103 पुनरुद्धारित स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिनमें यूपी के 19 स्टेशन शामिल थे। शेष स्टेशनों पर तेज़ी से काम शुरू हो चुका है। कई स्टेशनों के लिए master-plan तैयार है और कुछ पर निर्माण भी जारी है। योजना के लिए ₹12,994 करोड़ का बड़ा बजट जारी किया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक—यूपी में अभी तक 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं।771 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई उपलब्ध है। राज्य में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही हैं।

यूपी में रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार

फिलहाल राज्य में 42 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनमें 3,284 किमी नई लाइन, डबलिंग और मल्टी-ट्रैक
पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली–वाराणसी और वाराणसी–हावड़ा हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर, 11 नये गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शामिल हैं। इनसे यात्री और माल ढुलाई दोनों में भारी सुधार होगा। योजना पूरी होने के बाद यूपी के रेलवे स्टेशन सिर्फ सफर का माध्यम नहीं, बल्कि शहरों के नए लैंडमार्क बनेंगे। रेल मंत्रालय का कहना है “बहुत जल्द यूपी के लोग अपने स्टेशन को बिल्कुल नया और शानदार रूप में देखेंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos