Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 22, 2025

यूपी – 85 ट्यूबवेल से होगी महाकुंभ में 24 घंटे पानी की सप्लाई

उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 की तैयारी में जोरो शोरो से है। Mahakumbh को स्वच्छ और सुगम बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश जल निगम पूरे जोश और उत्साह के साथ काम कर रहा है। इस दिशा में यूपी जल निगम नगरीय, प्रयागराज पूरे मेला क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध पानी सप्लाई के लिए 15 नये ट्यूबवेल लगा रहा है। इसके अतिरिक्त पुराने ट्यूबवेलों की मरम्मत कर लगभग 85 ट्यूबवेलों की मदद से पूरे मेला क्षेत्र को महाकुंभ के दौरान निर्बाध पानी की सप्लाई की जाएगी। जिससे मेला क्षेत्र में रहने वाले कल्पवासियों और साधु-संन्यासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। महाकुंभ 2025 के दौरान 25 सेक्टरों में फैले मेला क्षेत्र में निर्बाध पानी सप्लाई का कार्य यूपी जल निगम नगरीय कर रहा है। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के निर्देशों के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध पानी की सप्लाई की जाएगी।

यूपी के महाकुंभ में नहीं होगी पानी की किल्लत

The CSR Journal से ख़ास बात करते हुए एक्सक्यूटिव इंजिनियर अमित राज ने बताया कि 45 दिनों के महाकुंभ आयोजन में निर्बाध पानी सप्लाई 85 ट्यूबवेलों की मदद से की जाएगी। इसके लिए जल निगम नगरीय, मेला क्षेत्र में 15 नये ट्यूबवेल लगा रहा है। महाकुंभ 2025 का मेला क्षेत्र अब तक के कुंभ मेलों की तुलाना में सबसे बड़ा है, जो कि 25 सेक्टर में फैला हुआ है। जिसके लिए बचे 70 ट्यूबवेलों के रिपेयर का काम चल रहा है। इनमें से अन्य 15 ट्यूबवेलों को पूरी तरह से रिन्यु किया जा रहा है।

महाकुंभ में साधु-संतों के लिए नहीं होगी पानी की कमी

अमित राज ने बताया कि महाकुंभ में 24 घंटे निर्बाध पानी की सप्लाई के लिए 11 करोड़ रुपये के बजट से ट्यूबवेलों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पानी सप्लाई के लिए 30 जनरेटर सेट और स्टेबलाइजर भी लगाये जायेंगे, जो मेला क्षेत्र में बने पम्पिंग प्लांटों से सभी 25 सेक्टरों में पानी सप्लाई का काम करेंगे। इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए पाईप का जाल भी बिछाया जाएगा। जिससे आखाड़ा-शिविरों, प्रशासन के टेंट और पूरे मेला क्षेत्र में पानी सप्लाई की जाएगी।

Latest News

Popular Videos