app-store-logo
play-store-logo
November 23, 2025

छठे साल भी नहीं बढ़े UP में बिजली के दाम, ग्रीन एनर्जी टैरिफ भी हुआ सस्ता

The CSR Journal Magazine
यूपी सरकार ने इस बार भी बिजली के दाम नहीं बढ़ाए। UPERC ने वित्त वर्ष 2025-26 का Electricity Tariff Order जारी किया और साफ कर दिया कि लगातार छठे साल बिजली टैरिफ में कोई बदलाव नहीं होगा। आम लोगों, किसानों और छोटे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है क्योंकि इस बार भी टैरिफ वही रहेगा जो पिछले साल था। योगी सरकार का कहना है कि उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं डाला जाएगा। UPPCL के पास अभी भी करीब 18,500 करोड़ रुपये का Regulatory Surplus है, इसलिए टैरिफ बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं पड़ी। आयोग ने अगले पांच साल के लिए डिस्ट्रीब्यूशन लॉस घटाने का लक्ष्य भी सेट किया है। फिलहाल यह लॉस 13.78% है, जिसे 2029-30 तक लगभग 10.74% तक लाना है।

सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा ग्रीन एनर्जी टैरिफ का लाभ

इस बार ग्रीन एनर्जी की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए Green Energy Tariff को भी सस्ता कर दिया गया है। HV कैटेगरी के लिए इसे 0.36 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 0.34 रुपये किया गया है और LV कंज्यूमर के लिए 0.17 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है। इसका फायदा उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो क्लीन एनर्जी या Renewable Energy अपनाना चाहते हैं। UPERC ने UPPCL को निर्देश दिया है कि जहां भी kVAH Billing होती है, वहां बिल में पावर फैक्टर साफ-साफ दिखाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को बिलिंग में पूरी पारदर्शिता मिले। इसके अलावा सिक्योरिटी डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटने वाले TDS Certificate को भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और छोटे किसानों के लिए राहत

सरकार ने इस बार भी ग्रामीण और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी को जारी रखा है। यानी लाइफलाइन कंज्यूमर, ग्रामीण मीटर्ड घरेलू उपभोक्ता और प्राइवेट ट्यूबवेल वालों को पहले जैसे ही बिल मिलेंगे। यह फैसला खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और छोटे किसानों के लिए राहत लेकर आया है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पांच डिस्कॉम में से सिर्फ मध्यांचल और पश्चिमांचल डिस्कॉम ही 2024-25 का डिस्ट्रीब्यूशन लॉस टारगेट पूरा कर पाए। सबसे खराब प्रदर्शन पूर्वांचल डिस्कॉम का रहा। UPERC ने सभी डिस्कॉम्स को अब परफॉर्मेंस सुधारने की सख्त सलाह दी है।

सब्सिडी भी पुराने नियमों पर ही जारी

इस बीच पब्लिक हियरिंग में मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स और टाउनशिप में रहने वाले लोगों ने बिलिंग में पारदर्शिता की कमी और ओवरचार्जिंग जैसे मुद्दे उठाए। UPERC ने कहा है कि वह जल्द ही इन समस्याओं पर एक अलग Consultation Paper जारी करेगा, जिसमें इन मुद्दों का समाधान ढूंढा जाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos