उत्तर प्रदेश अब सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि Cyber Security के क्षेत्र में भी वैश्विक पहचान बनाने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित साइबर सुरक्षा मंच ‘Cybertech Global Tel Aviv 2026’ में इस बार भारत और खासतौर पर यूपी की साइबर शक्ति पूरी दुनिया के सामने होगी। 26 से 28 जनवरी 2026 तक इजराइल के तेल अवीव में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में यूपी के साइबर एक्सपर्ट भारतीय साइबर सुरक्षा का मॉडल दुनिया को समझाएंगे।
वैश्विक मंच पर UP के Super Cop
इस सम्मेलन में भारत से दो बड़े नाम Chief Mentor के तौर पर शामिल हो रहे हैं। इनमें भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक माधवन उन्नीकृष्णन नायर और यूपी से एशिया के साइबर कॉप कहे जाने वाले प्रो. त्रिवेणी सिंह शामिल हैं। दोनों विशेषज्ञ दुनिया भर से आए साइबर वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं और टेक्नोलॉजी लीडर्स के सामने भारत और यूपी के साइबर सिक्योरिटी अनुभव साझा करेंगे।
सीएम योगी के विजन का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत यूपी में AI, Cyber Crime Control, Digital Safety और टेक्नोलॉजी आधारित अपराधों से निपटने के लिए मजबूत सिस्टम तैयार किया गया है। डीपफेक, डार्क वेब, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, ऑनलाइन फ्रॉड और आतंकी नेटवर्क से निपटने के लिए यूपी मॉडल को काफी सराहा जा रहा है। प्रो. त्रिवेणी सिंह ‘Cyber Safe Uttar Pradesh’ अभियान के जरिए इसी मॉडल को जमीनी स्तर पर लागू कर चुके हैं।
20 से ज्यादा देशों के एक्सपर्ट्स होंगे शामिल
तेल अवीव में होने वाले इस सम्मेलन में अमेरिका, जापान, जर्मनी, इंग्लैंड, इटली, स्पेन, यूएई, नीदरलैंड, बेल्जियम, फिलीपींस, रोमानिया, हंगरी समेत करीब 20 देशों के साइबर एक्सपर्ट्स हिस्सा लेंगे। यहां यूपी में टेक्नोलॉजी से जुड़े अपराधों से निपटने की रणनीति को अन्य देश भी समझेंगे।
नेतन्याहू की मौजूदगी, सहयोग पर होगा मंथन
सम्मेलन में इजराइल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu भी प्रमुख वक्ता होंगे। भारत समेत अन्य देशों के साथ साइबर सिक्योरिटी सपोर्ट, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप और साइबर बिजनेस की संभावनाओं पर चर्चा होगी। दुनिया के दिग्गज वैज्ञानिक भारत में Cyber Security Business के नए अवसर भी तलाशेंगे।
ग्लोबल साइबर हब बनने की ओर भारत India Global Cyber Security Hub
यह सम्मेलन भारत और यूपी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इससे न सिर्फ भारतीय साइबर सुरक्षा को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि भारत को भविष्य का Global Cyber Security Hub बनाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम साबित होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Mangilal, a physically disabled man begging in Indore’s famous Sarafa Bazaar, has stunned authorities after it was revealed that he is worth crores. Sitting...
The Enforcement Directorate (ED) has summoned seven more people for questioning as part of the investigation into the West Bengal coal smuggling case. ED...