app-store-logo
play-store-logo
January 8, 2026

मुख्यमंत्री योगी–टाटा समूह की बड़ी बैठक, यूपी में एआई सिटी, हाई-टेक निवेश और ईवी मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगी नई रफ्तार

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश को टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार का बड़ा हब बनाने की दिशा में सोमवार को एक अहम कदम बढ़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने मुलाकात की। इस बैठक में एआई, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, ईवी, ऊर्जा और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में बहुआयामी सहयोग पर सहमति बनी, जिससे ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को गति मिलेगी।

लखनऊ में एआई सिटी, गोरखपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

बैठक में टाटा समूह ने लखनऊ में AI City विकसित करने का प्रस्ताव रखा। इससे उत्तर प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ग्लोबल हब बनाने में मदद मिलेगी और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी। गोरखपुर में 48 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रगति की भी समीक्षा हुई। IIT कानपुर के साथ MoU के तहत AI, Cyber Security, Data Science, Drone, 3D Printing और Space Technology में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

TCS विस्तार और 30 हजार तक IT वर्कफोर्स

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की लखनऊ, नोएडा और वाराणसी इकाइयों के विस्तार पर सहमति बनी। लखनऊ और नोएडा में IT वर्कफोर्स 16 हजार से बढ़कर करीब 30 हजार तक पहुंचेगा। इसके साथ ही यूपी में Global Capability Center (GCC) की स्थापना पर भी चर्चा हुई, जिससे डिजिटल जॉब्स के नए अवसर खुलेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक्स और डिफेंस कॉरिडोर में निवेश

टाटा समूह इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में निवेश बढ़ाएगा। मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और हाई-टेक प्रोडक्ट्स के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत झांसी समेत अन्य नोड्स में ड्रोन, मिसाइल और रक्षा वाहनों के निर्माण में निवेश विस्तार का प्रस्ताव रखा गया।

ईवी और ऊर्जा सेक्टर में बड़ा रोडमैप

टाटा मोटर्स यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रिक बसों की मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करेगा। इससे रोजगार सृजन के साथ ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा। टाटा पावर प्रयागराज के बारा प्लांट में 1,900 मेगावाट की थर्मल यूनिट चला रहा है। सोलर सेक्टर में प्रयागराज और बांदा में 50-50 मेगावाट की परियोजनाएं और 75 जिलों में सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को स्थिर नीति और अनुकूल वातावरण दे रही है। टाटा समूह के साथ यह साझेदारी यूपी को टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार के नए शिखर पर ले जाएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos