app-store-logo
play-store-logo
January 28, 2026

UP Agriculture Helpline: अब यूपी में एक फोन पर खेती की पूरी जानकारी! योगी सरकार की नई हेल्पलाइन से किसानों को बड़ी राहत

The CSR Journal Magazine
UP Agriculture Helpline: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ा और राहत भरा कदम उठाया है। अब किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं, अनुदान या सुविधाओं की जानकारी के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सिर्फ एक फोन कॉल पर उन्हें हर जरूरी जानकारी घर बैठे मिल जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कृषि विभाग ने प्रदेश स्तर पर एक नई UP Agriculture Helpline की शुरुआत की है, जो किसानों के लिए सीधे संवाद का माध्यम बनेगी।

कृषि विभाग की हेल्पलाइन से बदलेगा किसानों का अनुभव

कृषि निदेशालय, लखनऊ में बुधवार को इस हेल्पलाइन का औपचारिक शुभारंभ किया गया। हेल्पलाइन नंबर 0522-2317003 पर किसान सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं। इस पहल का मकसद किसानों को One Stop Solution देना है, ताकि उन्हें योजनाओं की जानकारी के लिए अलग-अलग दफ्तरों में भटकना न पड़े।

UP Agriculture Helpline: कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ, अफसर भी रहे मौजूद

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। इस मौके पर सचिव कृषि इंद्रविक्रम सिंह, कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी, अपर निदेशक आशुतोष मिश्र और संयुक्त निदेशक ब्यूरो अखिलेश कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कृषि मंत्री ने कहा कि यह हेल्पलाइन किसानों और सरकार के बीच की दूरी को कम करेगी और योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचाने में मदद करेगी।

सोलर पंप, सब्सिडी और डिजिटल सर्वे की मिलेगी पूरी जानकारी

इस हेल्पलाइन के जरिए किसान Digital Agriculture Survey, Farmer Registry, सोलर पंप योजना, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, बीज, उर्वरक और किसान रसायनों से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा कृषि विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं, कृषि निवेश, नवीन कृषि यंत्रों, शोध और आधुनिक तकनीकों से जुड़ी जानकारियां भी एक ही कॉल पर मिलेंगी। इससे किसानों को खेती की लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

UP Agriculture Helpline: घर बैठे जानकारी, खेती होगी ज्यादा लाभकारी

योगी सरकार की यह पहल खासतौर पर छोटे और सीमांत किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। अब उन्हें किसी योजना की जानकारी के लिए ब्लॉक या जिला कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की Farmer Helpline से पारदर्शिता बढ़ेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ सही समय पर किसानों तक पहुंचेगा। कुल मिलाकर, यह हेल्पलाइन किसानों के लिए एक भरोसेमंद साथी बनेगी, जो खेती से जुड़ी हर जानकारी एक फोन कॉल पर उपलब्ध कराएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos