Patna में NDA विधायक दल की बैठक में गठबंधन के भीतर की कलह खुलकर सामने आ गई। BJP और अन्य घटक दलों के विधायकों ने Rural Works Department की योजनाओं में देरी और Sarkari Program में अपनी अनदेखी पर गहरी नाराजगी जताई। बैठक में BJP MLA Gyanendra Kumar Gyanu और Pranav Kumar सहित कई विधायक खुलकर बोले।
Deputy CM Vijay Sinha ने संभाला मोर्चा
Deputy CM Vijay Kumar Sinha ने विधायकों का समर्थन करते हुए स्पष्ट कहा कि Gathbandhan Dharma का पालन सभी घटक दलों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह किसी एक दल की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि गठबंधन में सभी की भागीदारी ज़रूरी है। उन्होंने विधायकों के सम्मान को सर्वोपरि बताया।
Gramin Sadak Yojana बनी विवाद की जड़
BJP विधायक Gyanendra Gyanu और Pranav Kumar ने बताया कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण में Global Tender की जटिल शर्तों की वजह से स्थानीय ठेकेदार काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे न केवल विकास कार्य रुक गए हैं, बल्कि विधायकों को अपने क्षेत्र में असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
MLAs की अनदेखी पर नाराजगी
Munger से BJP विधायक Pranav Kumar ने आरोप लगाया कि Sarkari Yojana के Shilanyas और Uddghatan कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता है। यहां तक कि Foundation Stone पर उनका नाम तक नहीं होता। इससे जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचती है।
Ashok Choudhary के बयान से और बढ़ा विवाद
Rural Works Minister Dr. Ashok Choudhary ने इस बहस को बैठक का “गलत मंच” करार दिया, जिससे विधायकों की नाराजगी और बढ़ गई। उनके इस बयान पर Deputy CM Vijay Sinha ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि यह चिंता की बात है कि NDA के सभी विधायकों को सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जा रहा।
Prahlad Yadav का उदाहरण देकर दी चेतावनी
Vijay Sinha ने बताया कि लखीसराय से RJD विधायक Prahlad Yadav का समर्थन लेने के बाद अब खबर है कि Surajgarha से किसी और को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। इससे यह संदेश जाता है कि जो समर्थन देता है, उसे ही दरकिनार किया जाता है। उन्होंने ऐसे फैसलों को NDA की छवि के लिए नुकसानदायक बताया
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share