Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 25, 2025

Tejashwi ने कहा – ‘अगर घुसपैठिए हैं, तो CM Nitish और PM Modi भी जिम्मेदार’

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly में पेश हुई CAG Report, SIR पर गरमा-गरम बहस, विपक्ष ने Election Commission और सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, SIR बना बहस का मुद्दा
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र पारंपरिक ढंग से समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। विपक्ष मुद्दों पर शांत है जबकि सरकार अपने विधायी कार्यों को संख्याबल के आधार पर आगे बढ़ा रही है। आज SIR पर चर्चा हो रही है।

सदन में CAG रिपोर्ट और समितियों के प्रतिवेदन रखे गए

CAG (Comptroller and Auditor General) की रिपोर्ट और विभिन्न समितियों के प्रतिवेदन आज सदन पटल पर रखे गए, जिसे सहमति के साथ जारी किया गया।

Samrat Chaudhary ने प्रवासियों को लेकर आंकड़े रखे

सम्राट चौधरी ने कहा कि 26 लाख प्रवासी चिह्नित किए गए हैं और राज्य से बाहर जाने वाले लोगों का प्रतिशत 11 से घटकर 2% से नीचे आ गया है। चुनाव आयोग आंकड़े जारी कर चुका है।

मंत्री Vijay Chaudhary बोले – “ECI की मंशा पर सवाल गलत”

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 95% मतदाताओं की जांच हो चुकी है, फिर भी इसे रोकने की मांग गलत है। ECI ने कभी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे उसकी मंशा संदिग्ध हो।
“2003 में भी एक महीने में पूरा हुआ था SIR” – विजय चौधरी
उन्होंने कहा कि 22 साल बाद यह विशेष गहन पुनरीक्षण हो रहा है, जिसमें हर घर जाकर मतदाता की उपस्थिति की पुष्टि की जा रही है, जैसा 2003 में भी किया गया था।

 सरकार की गारंटी – सही वोटर सूची से बाहर नहीं होगा

विजय चौधरी ने सदन में भरोसा दिलाया कि सरकार की मंशा भी यही है कि कोई वास्तविक नागरिक मतदाता सूची से बाहर न जाए। सिर्फ भारतीय नागरिक को ही मतदान का अधिकार है।

AIMIM विधायक बोले – “SIR तुगलकी फरमान है”

अख्तरुल ईमान ने आरोप लगाया कि सीमांचल में RTPS से प्रमाण पत्र नहीं बन रहे, जिससे गरीब लोग अपनी पहचान साबित नहीं कर पा रहे हैं। इसे अमानवीय करार दिया गया।

Mahboob Alam ने कहा – “780 पन्ने में घुसपैठिया शब्द तक नहीं”

CPI(ML) विधायक ने कहा कि चुनाव आयोग के 780 पेज के हलफनामे में “घुसपैठिया” शब्द तक नहीं है। यह पूरी प्रक्रिया अल्पसंख्यकों को टारगेट करने के लिए की जा रही है।
वामपंथियों का आरोप – “गहन पुनरीक्षण के नाम पर साजिश”
विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। पुनरीक्षण के बहाने बिहारियों के अधिकार छीने जा रहे हैं, खासकर प्रवासी और अल्पसंख्यक वर्ग से।

Tejashwi Yadav का निशाना – “घुसपैठिया है तो सरकार दोषी”

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर घुसपैठिए आए हैं, तो यह 20 साल से सत्ता में रही सरकार की विफलता है। ECI को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है। दोषियों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों शामिल हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos